तंबाकू विश्व दिवस कल

तंबाकू विश्व दिवस कल

तंबाकू विश्व दिवस कल

-तम्बाकू का सेवन छोड़ें, आज से ही लें तंबाकू छोड़ने की शपथ

 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि लोगों को तंबाकू मुक्त और स्वास्थ्य के विभिन्न खतरों से बचाव के लिए पूरे विश्वभर में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।

तम्बाकू के सेवन के कारण विभिन्न प्रकार के रोग और इसकी समस्याओं से पूरी दुनिया को मुक्त बनाने के लिये डबल्यूएचओ द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम भी समय समय पर आयोजित किये जाते हैं। पहली बार 1988 को डबल्यूएचओ की वर्षगाँठ पर यह दिवस मनाया गया।

बाद में हर वर्ष 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई। सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि तंबाकू का सेवन करने से, टीबी, फेफड़ों में संक्रमण, के साथ मुँह व गले के कैंसर जैसी कई घातक बीमारी की होने की संभावना रहती है। इसलिए तम्बाकू को पूरी तरह से त्यागने में ही भलाई है। तंबाकू का सेवन पूरी तरह से रोकने या कम करने के लिये लोगों को बढ़ावा देने और जागरूकता के विचार से इसे मनाया जाता है।

बताया कि तंबाकू इस्तेमाल के नुकसानदायक प्रभाव के संदेश को फैलाने के लिये वैश्विक तौर पर लोगों का ध्यान खींचना इस दिवस का लक्ष्य है। इस अभियान में कई वैश्विक संगठन शामिल होते हैं ,जैसे राज्य सरकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन आदि विभिन्न प्रकार के स्थानीय लोकजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं।नशा का प्रयोग हानिकारक है। इसके कारण व्यक्ति का परिवार में हमेशा विवाद बना रहता है। व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक स्थिति सही नहीं रहती। निकोटीन की आदत स्वास्थ्य के लिये बहुत हानिकारक है।

नशे के प्रभाव के चलते व्यक्ति की भूख, प्यास, दिमाग आदि  काम करना बंद कर देती है। इसके चलते धीरे-धीरे व्यक्ति पूर्ण रूप से बिना नशे के जीवित नहीं रह पाता है। वहीं नशा एक दिन व्यक्ति के जीवन के अंत का कारण भी बनता है। ऐसे में एक तरफ जहां व्यक्ति खुद को नशे के चलते बर्बाद तो करता ही है और नशे के कारण उसके साथ के रहने वाले परिवार और आसपास के लोग भी बहुत अधिक प्रभावित होते हैं।

इसलिए आज से ही शपथ लें कि तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। साथ ही अगर कोई कर रहा होगा तो उसे इसके प्रति जागरूक करेंगे। ताकि वह भी इसका सेवन नहीं करे औऱ इससे होने वाली बीमारियों से बच जाए।