वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड उद्घाटन किया गया
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पूर्वी चंपारण के द्वारा जिले भर में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया गया।बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पूर्वी चंपारण मोतिहारी द्वारा विभिन्न योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है
जो निम्नवत है :-खेल भवन -सह- व्यामशाला भवन, मोतिहारी का निर्माण लागत 661 लाख।अरेराज प्रखंड के महंत शिव शंकर गिरी डिग्री महाविद्यालय में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण लागत 120 . 71 लाख।तेतरिया प्रखंड के जानकी साह प्लस टू उच्च विद्यालय में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण का कुल लागत 120 . 71 लाख।घोड़ासहन प्रखंड के उच्च विद्यालय घोड़ासहन में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण लागत 120.71लाख।
संग्राम प्रखंड के दरियापुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण लागत 120.71 लाख
पहाड़पुर प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय पहाड़पुर में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण 120.71लाख।प्रखंड मोतिहारी, जिला पूर्वी चंपारण में जी प्लस थ्री बहुद्देशीय वक्फ भवन निर्माण में 997.86 लाख रुपए का उद्घाटन किया गया।
सुनील कुमार मंत्री मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार -सह- प्रभारी मंत्री पूर्वी चंपारण, मोतिहारी सांसद बेतिया संजय जयसवाल एवं जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के साथ-साथ जनप्रतिनिधि गण एवं संबंधित पदाधिकारी गण खेल भवन- सह- व्यायाम शाला मोतिहारी पहुंच कर अत्याधुनिक जीम उपकरणों को देखा ।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिमशाला का रखरखाव, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।