रक्सौल में एयरपोर्ट के लिए 1.29 एकड़ जमीन चिह्रित

रक्सौल में एयरपोर्ट के लिए 1.29 एकड़ जमीन चिह्रित


1962 में रक्सौल एयरपोर्ट का हुआ था निर्माण

पहले मोतिहारी हवाई अड्डा की भूमि किया गया था चिन्हित


प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
मोतिहारी की जगह अब रक्सौल में एयरपोर्ट खोलने की तैयारी चल रही है। रक्सौल के चिकनी में एयरपोर्ट के लिए जमीन चिह्रित कर लिया गया है। जिला राजस्व शाखा ने 152.775 एकड़ भूमि चिन्हित कर इसका प्रस्ताव तैयार किया है।चिन्हित प्रस्ताव में रकबा का खाता खेसरा की सूची तैयार कर ली गयी है।जिला राजस्व शाखा द्वारा डीएम के माध्यम से राज्य सरकार को जल्द ही प्रस्ताव भेजने की तैयारी कीगयी है।रक्सौल एयरपोर्ट के लिए नजरी नक्शा तैयार किया गया है। जिसमें पांच मौजा शामिल है। इसमें भरतमही, चंदुली, एकडेरवा, सिंहपुर व चिकनी मौजा शामिल है। भरतमही में 23.47 एकड़, चंदुली में 18.405 एकड़, एकडेरवा में 67.795 एकड़, सिंहपुर में 20.02 एकड़ व चिकनी में 23.085 एकड़ भूमि चिन्हित कर नजरी नक्शा तैयार किया गया है|। भारतीय विमान पतन प्राधिकारण रक्सौल के लिए भूमि का रंग गुलाबी कलर अंकित किया है।एयरपोर्ट संचालन को लेकर पूर्व में मोतिहारी स्ि|थत हवाई अड्डा की करीब 29 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया था। भूमि को चिन्हित कर इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन अब मोतिहारी की जगह सरकार ने रक्सौल में एयरपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव मांगा है। जिससे अब यह उम्मीद है कि भारत नेपाल की सीमा रक्सौल के चिकनी में ही एयरपोर्ट संचालन होगा।चंपारण गजेटियर के अनुसार भारत चीन युद्ध के समय रक्सौल एयरपोर्ट का निर्माण हुआ था। इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल युद्ध के समय किया गया था। सेना के विशेष लैंडिंग को तत्कालीन केन्द्र सरकार द्वारा पनटोका में एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया था।