कृषि विभाग एवं सम्बद्ध विभाग के कार्याें की समीक्षा बैठक आयोजित

कृषि विभाग एवं सम्बद्ध विभाग के कार्याें की समीक्षा बैठक आयोजित

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं सम्बद्ध विभाग के कार्याें की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।वही समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक उद्यान को निदेश दिया गया कि

बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के सेमिनार का अयोजन किया जाय एवं अच्छे निवेशकों को आमंत्रित कर जिले में कृषि के क्षेत्र में नये कृषि आधारित उद्योग का सृजन करें। साथ ही समेकित कृषि प्रणाली द्वारा खेती करने वाले अच्छे किसानों को चिन्ह्ति किया जाय ताकि जिलाधिकारी द्वारा वैसे कृषकों को प्रोत्साहित किया जा सके।

सभी सहायक निदेशक कृषि विभाग को जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि आप लगातार दो-दो अनुमंडलों में भ्रमणशील होकर कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा चलायी जा रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें।

 इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी  चंद्रदेव प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी जिला मत्स्य पदाधिकारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी सहायक निदेशक रसायन सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण आकांक्षा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

वहीं किसान ने बताया कि जिले में यूरिया को लेकर हाहाकार मची हुई है किसानों को गेहूं में छिटने के लिए यूरिया नहीं मिल रहा है लेकिन बॉर्डर इलाके में एसएसबी द्वारा लगातार यूरिया तस्कर को गिरफ्तार किया जा रहा है जब यूरिया आधार कार्ड के नंबर से देना है तो नेपाल के लोगों को यूरिया कैसे मिल रही है।