बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी 

14 अप्रैल 2022 को ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा के नेतृत्व मे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई। मोतिहारी शहर के गाँधी चौक गोल्मबर समीप स्थित ऑटो स्टैंड मे संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की आज 131वीं जयंती के अवसर पर हम सभी ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक बंधु बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मना रहे है संविधान निर्माता, भारत रत्न महामानव बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती पर उन्हे शत्-शत् नमन करते है व श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने भारत को एक सर्वसमावेशी संविधान दिया जिससे हर वर्ग का कल्याण सम्भव हो, सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हमेशा शोषितों और पीड़ितों के लिए आवाज बुलंद की। वे महिला उत्थान के भी प्रबल पक्षधर थे और उन्हें सशक्त सबल एवं शिक्षित करने पर बल दिया। हम सबको डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों का अनुसरण करते हुए समता मूलक समाज की स्थापना करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। 

मौके पर उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा,जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह,मोहम्मद गुड्डू, जिला सह मंत्री मोहम्मद विक्की,रोजदार,मोहम्मद विक्की,विरेन्द्र प्रसाद यादव,शशी यादव सोनू कुमार,अजय कुमार, राज कुमार, राजकिशोर राम,मोहम्मद फरीद,रामकुमार, परवेज आलम,राजकिशोर प्रसाद