5 पशुओं के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार
प्रमोद कुमार
मोतिहारी, पू०च०।
रात जितना थाना क्षेत्र में, 71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी अठमोहन कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में सीमावर्ती ग्राम बिजबानी के समीप 5 पशुओं के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है l
गिरफ्तार किया गए तस्करो की पहचान नेपाली नागरिक, जो बारा जिले के सिमरनगढ़ थाना अंतर्गत सुतवाली ग्राम के आरिफ हुसैन, उम्र 21 वर्ष, परसा ग्राम के गुलजार अंसारी, उम्र 21 वर्ष व नाजिम होडा , उम्र20 वर्ष के रूप में किया गया है l
पशु तस्करी में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी है l आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए पशुओं को तस्करो सहित को पुलिस थाना जितना को सौप दिया जायेगा l