जिलाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शहर के मशहूर खेल मैदानों का स्थलीय निरीक्षण किए
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिले भर में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज रविंद्रण शंकरन ए डी जी खेल प्राधिकरण बिहार एवं शीर्षत कपिल अशोक जिलाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शहर के मशहूर खेल मैदानों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ हवाई अड्डा मैदान स्पोर्ट्स क्लब रोइंग क्लब एमएस कॉलेज आई एम ए भवन जिला स्कूल खेल मैदान खेल भवन का जायजा लेने पहुंचे एवं जिले भर में खेल को बढ़ावा देने के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि शहर के सभी विख्यात खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा ।
साथ ही खेल संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे।खेल भवन, मोतिहारी के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि जिला वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।खेल भवन से जिला के युवा वर्ग को शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता में वृद्धि हो सकेगी।उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन करते हुए , राज्य स्तर पर चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
एक दौर था जब फुटबॉल और हॉकी जैसे खेल बिहार के लगभग सभी जिलों में खेली जाते थे लेकिन अब यह बिहार के नक्शे से ही लुप्त होने के कगार पर है।अब एक बार फिर से फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल समेत दूसरे खेलों को पुनर्जीवित करने की कवायद बिहार सरकार ने शुरू की है।
इसी प्रकरण में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के एडीजी रविंद्रण शंकरन द्वारा एनसीसी, एनएसएस के अलावा अन्य खेल संगठनों के लोगों के साथ मिलकर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अभियान की शुरुआत बापू की धरती पूर्वी चंपारण मोतिहारी से की गई है।इस अवसर पर अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर भूमि उप समाहर्ता मोतिहारी सदर अंचलाधिकारी मोतिहारी सदर समादेष्टा मोतिहारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।