डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विधिक जागरूकता का आयोजन"

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विधिक जागरूकता का आयोजन"

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी, पू०च०|
प्रखण्ड सुगौली के छपवा सहित अन्य स्थानों में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती पर सीएससी टेली लॉ विधिक सहायता केन्द्र दक्षिणी सुगांव के बैनर तले, सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने जागरूकता अभियान चलाकर संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के जीवन के बारे में लोगों को अवगत कराया गया ।

इस कार्यक्रम अवसर पर टेली लॉ योजना से मिलने वाली कानूनी सहायता सहित डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर, प्रकाश डालते हुए, सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने लोगों को बताया कि हर वर्ष, 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। इस दिन साल 1891 को मध्य प्रदेश के महू के एक गांव में भीमराव अंबेडकर जी का जन्म हुआ था।

बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा, स्कूल में छुआछूत और जाति-पाति का भेदभाव झेलना पड़ा। विषम परिस्थितियों के बाद भी डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपनी पढ़ाई पूरी की। ये उनकी काबलियत और मेहनत का ही परिणाम है कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने अनेकों शैक्षणिक डिग्रीयां हासिल की, उन्होंने विदेश से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की।

इसके बाद भारत में दलित समाज के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया। सामाजिक कार्यकर्ता गुप्ता ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष बने और आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया।

उन्होंने जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उनकी सफलता हासिल की। इस कार्यक्रम के अवसर पर सीएससी टेली लॉ पैरा लिगल वोलेंटियर्स नीतू कुमारी सर्राफ, लिटिल विंग्स निजी विद्यालय के शिक्षक एस के गुलशन, कुलदीप पाण्डे, प्रवीण कुमार, पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार, शत्रुधन साह, अमजद हुसैन, मो एकबाल सहित दर्जनों स्कूली बच्चों ने भाग लिया।