ग्रामीणों को चमकी बुखार के प्रति किया जागरूक

ग्रामीणों को चमकी बुखार के प्रति किया जागरूक


बेवजह धूप में ना निकले-अवधेश कुमार गुप्ता

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी, पू०च०।
प्रखण्ड सुगौली के नयका टोला, भरगांवां सहित विभिन्न स्थानों में सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने "एईएस" चमकी बुखार के खतरे को देखते हुए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता टेली लॉ पैरा लीगल वोलेंटियर्स नीतू कुमारी सर्राफ ने किया। उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुये सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने चमकी बुखार के लक्षण एवं बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इस स्थिति में छोटे बच्चों में एईएस, चमकी बुखार होने की संभावना अधिक बनी रहती हैं, इसलिए आपलोग बच्चों को बेवजह धूप में बाहर ना निकलने दे, बच्चों को पूर्व से जमे हुए पानी मे स्नान करने से रोकें ।

सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने चमकी बीमारी के लक्षण के बारे में कहा कि पीड़ित व्यक्ति को तेज बुखार होना, बार-बार उल्टी होना, काला व लाल शरीर मे चतका होना इत्यादि इसके लक्षण है, उन्होंने ने कहा की ऐसी कोई भी लक्षण दिखाई दे तो फौरन, अपने आशा कार्यकर्ता व डॉक्टर से सम्पर्क करें।

प्रतिदिन स्वयं स्नान करें एवं अपने बच्चों को भी स्नान कराये, साफ सफाई पर ध्यान दें, बच्चों को खाली पेट रात्रि को सोने नहीं दे, ताजा भोजन का सेवन करे, बासी भोजन के सेवन से बचें, साफ सुथरा कपड़ा पहने, स्वच्छता पर ध्यान रखें, क्योंकि अगर हमलोग स्वच्छता पर ध्यान देंगे तो हमलोग अनेकों प्रकार की बीमारियों से दूर रहेंगे।

मालूम हो कि सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता विगत दस वर्षों से समाज सेवा करते आ रहे हैं, श्री गुप्ता की मदद से तेजाब पीड़ित को सरकारी लाभ सहित अनेकों वृद्ध महिला, पुरूष, बच्चों को बृद्धजन पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, कुष्ठ रोगी पेंशन, शौचालय प्रोत्साहन राशि, किसान मानधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, पशुपालन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल चुका हैं।

मौके पर पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार, शत्रुघ्न साह, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, किसान कुमार, सोनू कुमार, शम्भु साह सहित अन्य मौजूद थे।