एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय पूर्वी चम्पारण मोतिहारी द्वारा सिकरहना आई०टी०आई० के सभागार में आज 22.04.2022 को QUESS CORP LIMITED PATNA द्वारा एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। यह जॉब कैम्प NAPS / NEEM Trainees / Electronic Manufacturing Technician / Electrician / Fitter / Turner/Machinist / Production Trainee के 110 पदों के लिए आयोजित किया गया।
जिसके लिए कंपनी द्वारा योग्यता ITI Pass (सभी मुख्य ट्रेड) एवं उम्र सीमा 18-28 वर्ष कम्पनी के द्वारा निर्धारित की गई थी। इस मौके पर QUESS CORP LIMITED PATNA के प्रतिनिधि रौशन कुमार, ने जॉब से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा कार्य एवं कार्यस्थल के संबंध में अभ्यर्थियों के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया।
कंपनी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य का कार्य स्थल गोवा, पुणे महाराष्ट्र, गुजरात निर्धारित है।श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव एवं अजीत कुमार चौधरी, प्राचार्य आई०टी०आई० सिकरहना पूर्वी चम्पारण मोतिहारी, अतुल कुमार श्रीवास्तव ( MGN Fellow) अमिय कुमार, प्रधान लिपिक, ललन राय, प्रधान लिपिक, आई०टी०आई० सिकरहना द्वारा संयुक्त रूप जॉब कैम्प का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर नियोजन कार्यालय एवं सिकरहना आई०टी०आई० के सभी कर्मी उपस्थित थे। राकेश रंजन श्रम अधीक्षक मुकुंद माधव जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अजीत कुमार चौधरी, प्राचार्य आई०टी०आई० सिकरहना, एवं अतुल कुमार श्रीवास्तव (MGN Fellow) द्वारा उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस एक दिवसीय जॉब कैम्प में कुल 83 अभ्यर्थी उपस्थित हुए
, जिसमें से 30 अभ्यर्थीयों का इंटरव्यू के पश्चात प्रथम चरण में चयन किया गया। द्वितीय चरण में कंपनी में चयनित आवेदकों के प्रमाण पत्रों का जांच और फ़िटनेस टेस्ट के पश्चात अंतिम रूप से चयनित आवेदकों के फलाफल की सूचना कंपनी द्वारा दी जायेगी।
नौकरी रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी NCS Portal पर अपना निबंधन कराके आनेवाले जॉब कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।