दानवीर भामाशाह जयंती का भव्य आयोजन

दानवीर भामाशाह जयंती का भव्य आयोजन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
24 अप्रैल 2022 को  पटना में होगा दानवीर भामाशाह जयंती का भव्य आयोजन।
बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ने 24 अप्रैल 2022 को दिन के 11:00 बजे जदयू मुख्यालय कार्यालय कर्पूरी सभागार  में दानवीर भामाशाह की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है।

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित किए जा रहे  इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तथा प्रकोष्ठ के सभी जिलों , महानगरों, नगर एवं प्रखंडों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।

बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि दानवीर भामाशाह संपूर्ण व्यवसायी समाज के गौरव और सम्मान के प्रतीक हैं ।आज की पीढ़ी के लोग उनसे जुड़े और गौरवशाली इतिहास को जाने और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व ने उनकी जयंती का आयोजन पार्टी की ओर से करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 सितंबर 2019 को पटना के पुनाईचक पार्क में दानवीर भामाशाह की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया था। इस बीच 2020 और 2021 में कोरोना के कारण हम लोग जयंती का आयोजन नहीं कर पाए थे।वही उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि समाज और देश का मान बढ़ाने वाले महापुरुषों को हमारे नेता और हमारी पार्टी ने सदैव सम्मानित करने का काम किया है ।सम्राट अशोक से लेकर दशरथ मांझी तक इसके कई उदाहरण है ।इसी क्रम में भामाशाह के सम्मान में जयंती का आयोजन किया जा रहा है ।

दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप को मातृभूमि मेवाड़ की रक्षा के लिए अपनी संपूर्ण संपत्ति दान में दे दी थी, और वह संपत्ति इतनी थी जिससे महाराणा प्रताप 12 वर्षों तक 25000 सैनिकों का खर्च सहन कर सके और मुगलों से मेवाड़ को पुनः हासिल कर पाए। पूरे इतिहास में दानवीर का ऐसा उदाहरण दूसरा नहीं है इतना ही नहीं उन्होंने अपने दो पुत्रों को भी महाराणा प्रताप की सेना में शामिल किया और उनके दोनों पुत्रों ने अपने प्राणों की आहुति दी। वह संपूर्ण व्यवसायी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि जयंती कार्यक्रम में दानवीर भामाशाह जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करने के साथ ही व्यवसायिक प्रकोष्ठ का संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने एवं इसके विस्तार पर चर्चा की जाएगी ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 16 वर्षों के कार्यकाल में किस तरह व्यवसाय और उधोग के अनुकूल माहौल बना इसकी चर्चा भी होगी। उन्होंने कहा कि हम सब के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदैव व्यवसायी समाज का मनोबल बढ़ाने का काम किया है ।

भामाशाह जी कि अतुलनीय उदारता के प्रति सम्मान बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने करदाता व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापार में भामाशाह सम्मान योजना की शुरुआत करना ऐसा ही कदम था। इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई है

जिसमें राधा चरण सेठ ,सदस्य विधान परिषद ,पूर्व विधायक हेम नारायण साह, शिव कुमार गुप्ता ,राहुल खंडेलवाल ,आशीष पटेल एवं अन्य उपस्थित रहेंगे।  कार्यक्रम में सभी व्यवसायिक प्रकोष्ठ जनता दल यू के कार्यकर्ताओं को इस जन्मदिवस के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।