विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर की जयंति समारोह आयोजित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी । विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने आज बडा बरियार पुर मे संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अमबेदकर की जयंति समारोह सह भोज के साथ मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन विहिप क्षेत्र संपर्क प्रमुख सह क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ प्रमुख बिहार झारखंड अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि बाबा साहब अम्बेदकर हमेशा समाज को जोड़कर रखने मे अपना म।महत्वपूर्ण योगदान दिया है
इन्होने कहा कि आज राज नेताओ द्वारा हिन्दू समाज को विभिन्न जातियो मे बांटने के कारण समाज मे फौर वार्ड बैक वार्ड के नेता जन्म ले लिए है जो हिन्दू समाज के लिए ठीक नही है इन्होने कहा आज जाति के नाम पर हिंसा हो रहा है जिसे खत्म कर हम सभी हिन्दू को एक साथ आना पडेगा हम सभी हिन्दूओ का खून का रंग एक है
फिर ये जाति कंहा से आया। इनहोने कहा कि जाति तोडो हिंसा छोडो शोषण विहिन समाज जोडो। विश्व हिन्दू परिषद अनुसूचित जाति के भाईयो के साथ सहभोज का कार्यक्रम करके यह दिखाने का प्रयास कर रहा है कि लहू का रंग एक है स्वर्ण क्या अवर्ण क्या? इन्होने कहा कि बाबा साहब के मार्गो पर चलने से सामाजिक समरसता कायम रह सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार अधिवक्ता ने किया। वही कार्यक्रम को बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा और जिला संयोजक हेमनत कुमार ने कहा कि हम सभी हिन्दू एक है भीम आर्मी और पी एफ आई जैसे समाज तोडने वाले संगठन हिन्दूओ को तोड़ने का प्रयास कर रहे है।
जिला उपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह और डा संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति मे हम सभी को वंचित वसतियो मे सेवा कार्य चलाकर बाबा साहब के मार्गो पर चलने का आह्वान करना चाहिए क्योकि वंचित वसतियो मे ईसाई मिशिनरिया धर्मान्तरण का ख़तरनाक खेल खेल रही है। मंच संचालन विहिप के जिला मंत्री मनीष कुमार ने किया वंही प्रखंड अध्यक्ष बरजभूषण दूबे ने 25 ब्रह्मण के साथ सहभोज मे शामिल होकर सामाजिक समरसता का मिशाल बनाया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मिडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश, प्रखंड मंत्री संजीव गुप्ता, गोरक्षा प्रमुख कन्हैया कुमार राम, प्रकाश साह जिला सह मंत्री, राजन तिवारी सुरक्षा प्रमुख, मनोज शुक्ला बजरंगदल के राहूल सिंह, धर्मेन्द्र ठाकूर, आशुतोष कुमार, प्रेम शंकर सिंह, मनीष मिश्रा, रत्नेश राज, गणेश सोना लाल सोनू, बबलू कुमार, गणेश ठाकूर अधिवक्ता, इत्यादि अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।