मध्यान्ह भोजन योजना बंद होने के कागार पर भेंडर भी त्रस्त
परशुराम सिंह
,जलालपुर, सारण :- प्रखंड में पीएम पोषण योजन पर संकट गहराने लगा है। योजन बंद होने के कगार पर चला गया है।
छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड में मध्याह्न भोजन बंद होने के कगार पर आ गया है।स्थिति यह है कि योजना का संचालन दो माह पुर्ण होते हुए भी एक भी भेनडर का भुगतान बी आर पी पीएम पोषण जलालपुर के लापरवाही के कारण नही हो पाया है।
तथा अब भेनडरो द्वारा खाद सामाग्री देने से हाथ खड़ा कर दिया जा रहा है। जिससे पीएम पोषण पर संकट मडड़ा रहा है जिसका मुख्य दोषी बीआरपी यदाकदा आते है।
बताते चले की प्रखंडो में जो पीएम पोषण योजन के तहत भोजन बन रहा है और भेनडरों द्वारा विद्यालयों में समान दिया गया है उसका अभी तक भुगतान नही हो पाया है ।जिसके कारण अब भेनडर सामान देने से इनकार करने लगे है।
और उधर एम डी एम प्रभारी बिना सुचना के हास्पिटल का पर्ची लागाकर घर छुट्टी पर चले गये है।