ऑटो एंव ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से करें

ऑटो एंव ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से करें

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
कचहरी चौक समीप ऑटो स्टैंड से ही अपने ऑटो एंव ई-रिक्शा का परिचालन करने का निर्णय लिया गया। वही ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा के नेतृत्व मे शहर के कचहरी चौक समीप ऑटो स्टैंड पर से ही ऑटो एंव ई-रिक्शा का परिचालन करने की शुरूआत की गई।

संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने सड़क पर ऑटो नही लगाने को लेकर ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक बंधुओ से अनुरोध किये उक्त ऑटो स्टैंड के सभी ऑटो चालक एंव ई-रिक्शा चालक बंधुओ  ने कचहरी चौक समीप ऑटो स्टैंड से ही अपने ऑटो एंव ई-रिक्शा का परिचालन करने का निर्णय लिए है।

मौके पर संघ के जिला महासचिव बृजकिशोर सहनी,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार टीमन,संगठन ध्रुव गुप्ता मंत्री एम.एम.क़ादरी,मोनू खान,शमशाद,पप्पू पासवान,मोहम्मद ईमरान,रूस्तम खान,धीरज कुमार,दसई राम, मोहम्मद विक्की, धर्मेंद्र सहनी,अजय कुमार,राहुल कुमार,विरेन्द्र प्रसाद यादव,एंव अन्य ऑटो चालक बंधु उपस्थित थे