छात्रों को गुड टच बैड टच  एवं बाल शोषण से बचाव को लेकर किया जागरूक

छात्रों को गुड टच बैड टच  एवं बाल शोषण से बचाव को लेकर किया जागरूक

नितेश वर्मा

मोतिहारी, पू०च०।
 मासूम बच्चों के साथ हो रहे अपराध व हिंसा को लेकर प्रखण्ड सुगौली के छपवा स्थित लिटील विंग स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए वर्ग नर्सरी से छः तक के बच्चों को गुड टच और बैड टच, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल दु‌र्व्यवहार, बाल तस्करी, बाल अधिकार, चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों को बताया गया

कि बच्चे किस व्यक्ति पर भरोसा करें तथा कोई भी अनहोनी होने पर किस तरह अपना बचाव करें। टेली लॉ विधिक सहायता केंद्र, दक्षिणी सुगांव द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में गुड टच और बैड टच की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को बताया कि समाज में लोग चाकलेट, टाफी, बिस्किट या अन्य किसी चीज का लालच देकर बच्चों को बहलाते, फुसलाते हैं

और गलत हरकत करते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि कोई व्यक्ति गलत तरीके से टच करता है तो, इस स्थिति में जोर से चिल्लाना चाहिए, उसका विरोध करना चाहिए और सुरक्षित स्थान की ओर भागना चाहिए। गलत तरीके से छूने वालों को हमेशा मना करना चाहिए और इसकी जानकारी अपने माता-पिता को देनी चाहिए।

वही बच्चों से कहा कि आपलोग घर के अलावा बाहरी व्यक्ति से किसी भी तरह की चीज नहीं लेने से बचें। घर पर अकेले होने पर बाहर के लोगों या अजनबी के लिए दरवाजा नहीं खोलने, नाम, पता नहीं बताने की सलाह दी। बच्चों को चाइल्ड लाइन की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चे जो किसी मुसीबत में फंसे हो तो तत्काल सहायता के लिए चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर कॉल करें। इसके साथ ही स्वयंसेवक गुप्ता ने टेली लॉ योजना से बच्चों को मिलने वाली कानूनी सहायता, बाल शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

वही मौके पर विद्यालय संचालक एस. के.गुलशन, राहुल राज एवं प्राचार्य कुलदीप पाण्डेय ने निश्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहे स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता की काफी तारीफ की। प्राचार्य श्री पाण्डे ने कहा कि निश्वार्थ भाव से बिना किसी मानदेय वेतन के बाल शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम, गुड टच व बैड टच के प्रति बच्चों को जागरूक करने वाले स्वयंसेवक  नौजवानों को प्रेरणा मिलती हैं।

मालूम हो कि अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा वर्षों से सुगौली क्षेत्र में किये जा रहे सामाजिक कार्य को देखते हुए, श्री गुप्ता को राजकीय स्तर पर सम्मान दिलाने के लिए स्थानीय विधायक शशिभूषण सिंह, जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष अरविंद सिंह कुशवाहा एवं सुगौली की आमजनता ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिलाधिकारी पूर्वी चम्पराण शीर्षत कपिल अशोक एवं श्रम अधीक्षक पूर्वी चम्पराण राकेश रंजन को अनुरोध पत्र भेजा है।