संस्कृत विभाग के 02 छात्रों का जेआरएफ और 08 विद्यार्थियों नेट में चयन
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार के संस्कृत विभाग के 02 छात्रों का चयन यूजीसी जेआरएफ और 08 विद्यार्थियों का चयन यूजीसी नेट के लिए हुआ है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से संस्कृत विभाग और विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रो. शर्मा ने कहा कि संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह और शिक्षकों के मार्गदर्शन का यह सुखद परिणाम है।
संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा को प्रेरक और मार्गदर्शक बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्कृत विभाग के शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण एवं सराहनीय प्रयास का यह प्रतिफल है।
प्रो. प्रसून ने बताया कि जेआरएफ क्वालीफाई रोहित कुमार दो दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्त हुए है, जो विभाग के लिए दोहरी खुशी है।सफल अभ्यर्थियों में रोहित कुमार (जेआरएफ), सुपर्णा सेन (जेआरएफ) है। नेट क्वालीफाई अभ्यर्थी सुधांशु, सत्येन बर्मन, तारकान्त मित्रा, प्रमोद कुमार, पपीया गनराई, जनार्दन भोई,
शिव प्रसाद, ज्योति मिश्रा है।
विभाग के शिक्षक डॉ. श्याम कुमार झा, डॉ. अनिल प्रताप गिरी, डॉ. विश्वेश वाग्मी, डॉ. बबलू पाल और डॉ. विश्वजीत बर्मन सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, शोधार्थियों ने सफल छात्रों को बधाई दी है।