बाल संरक्षण समिति की बैठक सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई

बाल संरक्षण समिति की बैठक सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आज मंगलवार को मोतिहारी सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई। बैठक में बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन करने पर विस्तृत चर्चा की गई ।

इस बैठक में समाज समाज कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास निगम व यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों को चिन्हित सरकारी योजनाओं से जोड़ने का संकल्प सभी माननीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारी को लेना होगा।

प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक में बोलते हुए श्री हामिद ने कहा कि बच्चों के संरक्षण में काम करने वाले सभी स्टेकहोल्डर यथा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी का यह दायित्व है के लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए किसी भी भेद भाव के बिना जागरूकता अभियान लगातार  चलाए जिससे हम बच्चों के अधिकारों को दिलाने में कामयाब हो हो सकते हैं।

बाल संरक्षण समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों के तरफ से प्रशासन की ओर से असहयोग की बात आई जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाल संरक्षण सहित अन्य पंचायत के विकास से संबंधित मुद्दों के लिए अपने अपने अधीनस्थ कर्मियों को  माननीय जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने का पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा बच्चों को सभी गैर कानूनी शादी को रोको आना है सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को संवेदनशील होना होगा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की संरचना के साथ-साथ आईसीडीएस की सहभागिता और जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है क्योंकि इस समिति में वे पदेन सचिव हुआ करते हैं।

बीडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि समिति की सक्रियता से ही बाल श्रम पर रोक लगेगा तथा बालकों को उचित संरक्षण मिल पायेगा। वहीं बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल उत्पीडन, बाल तस्करी पर भी अंकुश लगेगा।


  उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर मध्यान्ह भोजन छात्रवृति और पोशाक योजना को क्रियान्वित करने सहित बच्चों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करने की बात कही।  इस अवसर पर निर्देश संस्था की कुमारी मधु ने  बाल संरक्षण समिति के उद्देश्यों और  संरचना पर विस्तृत बात की।

इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जूली कुमारी ने मोतिहारी सदर प्रखंड में हो रहे बच्चों के रेस्क्यू की बात की और उन्होंने बताया कि अभी तक मैंने 32 बच्चों को मुक्त कराया और मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹25000 का लाभ भी उन्हें दिलवाया है , उन्होंने जनप्रतिनिधियों से  बाल श्रम को रोकने के लिए साथ देंने का निवेदन की।

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि समिति की निर्णय के अनुसार गतिविधि कर शैक्षणिक माहौल बनाकर बाल श्रम और बाल विवाह कर अंकुश लगाया जा सकता है। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि चंदन श्रीवास्तव, सेव द चिल्ड्रेन के जितेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, उप प्रमुख गुड़िया कुमारी, जिला पार्षद सीता रानी, मोफ़स्सिल थाना प्रतिनिधि

चंद्रिका प्रसाद, मुखिया राजू बैठा, मोहन सहनी, संतोष कुमार वर्मा बीपीएम जीविका, बीआरपी उमेश कुमार, पंचायत समिति माला देवी, प्रमिला देवी, शबनम बेगम, मदन मोहन दास, जितेंद्र मुखिया, माधव दास, सत्यनारायण माझी, रेहाना खातून, लेडी सुपरवाइजर रूपम कुमारी , रजनीश श्रीवास्तव, रीता देवी,  प्रतिमा देवी, शबनम बेगम सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी,  संस्था प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।