बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान आयोजित

बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान आयोजित

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
सदर प्रखंड मोतिहारी में  बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता  में प्रखंड कार्यालय में  आयोजित की गई।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास निगम व यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित हुआ उड़ान प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक हामिद रजा की ओर से विषय प्रवेश कराते हुए कहा गया कि बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है।

जिससे उन पर हिंसा शोषण तथा यौन शोषण का खतरा बना रहता है।बाल विवाह लड़कियों और लड़कों दोनों पर असर डालता है। श्री रजा ने कहा कि बाल विवाह बचपन खत्म कर देता है बाल विवाह बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य और संरक्षण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।

श्री हामिद ने कहा कि बाल विवाह से भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है , और यह पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को गरीबी की ओर धकेल देता है। बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य संबंधित भी आंकड़ा प्रस्तुत किया गया।इस बैठक में टास्क फोर्स के अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरबिंद कुमार गुप्ता ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन, कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, जनप्रतिनिधि तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साझा प्रयास से जन जागरूकता लाने की जरूरत है।

इस बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए।बाल विवाह के आंकड़ों को कम करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की जाए।सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर माता समिति की बैठक कर बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता लाई जाए तथा पंचायत /वार्ड में कम उम्र के बच्चों की हो रही शादी को रुकवाने के लिए प्रखंड /पंचायत टास्क फोर्स को सूचना देने का चलन बनाई जाए, तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का उपयोग कराई जाए ।

सभी विद्यालयों में बाल विवाह रोकने के लिए रैली निकाली जाए तथा बाल संसद मीना मंच और विद्यालय शिक्षा समिति की नियमित बैठक की जाए तथा उसमें इसकी चर्चा की जानी चाहिए।प्रखंड क्षेत्र के विकास मित्रों के माध्यम से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान के तहत बने किशोर एवं किशोरी समूह की बैठक नियमित कराई जाए।

पुलिस थानों के द्वारा विभिन्न अवसरों पर आयोजित किए जाने वाले जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों की बैठक में बाल विवाह की चर्चा कर जागरूकता लाया लाया जा सकता है।इस बैठक मे वीडियो डीओ तारिणी कुमार दास, प्रभारी सीडीपीओ रूपम कुमारी, प्रभार थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, समाजसेवी सहित हामिद रज़ा और जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।