रमना देवी माता की मंदिर निर्माण को लेकर सार्वजनिक बैठक

रमना देवी माता की मंदिर निर्माण को लेकर सार्वजनिक बैठक

रमना देवी माता की मंदिर निर्माण को लेकर सार्वजनिक बैठक

P9bihar news 

प्रदीप कुमार यादव 
पकडीदयाल।  प्रखंड क्षेत्र के सिरहा पंचायत कटास ग्राम में स्थित रमना देवी माता की मंदिर निर्माण को लेकर सार्वजनिक बैठक हुई। बैठक में चोरमा पंचायत सुंदरपट्टी पंचायत सिरहा पंचायत और अन्य पंचायत के लोग भी उपस्थित रहे। वहीं बैठक की अध्यक्षता पकड़ीदयाल अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद कुमार ने की।

बैठक में सैकड़ो पुरुष और महिला उपस्थित रहे। बैठक में सबसे पहले एक कमेटी की गठन हुई और उस कमेटी के अध्यक्ष बिगन सहनी को चुना गया और उपाध्यक्ष निर्भय पासवान बने सचिव बने वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा उपसचिव गणेश सहनी चुने गए। वहीं कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहनी बने तो उपाकोषाध्यक्ष चंद्रिका राय को बनाया गया।

वहीं प्रंवेक्षक के रूप में बलिराम सहनी दिनेश प्रसाद यादव नागेंद्र सहनी रामकिशोर राम रामाकांत प्रसाद राजकिशोर भगत राजेश प्रसाद सहित और लोगों को इस पद पर नियुक्त किया गया। वही मीडिया प्रभारी के पद पर चोरमा निवासी प्रदीप कुमार यादव और रवि कुमार भार्गव को बनाया गया।

वही उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया जानकारी के अनुसार प्राचीन काल से पुराना विशाल पीपल के पेड़ के नीचे माता देवी की पूजा अर्चना हो रही है। नवरात्रि के समय हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भी उमड़ पड़ती है  माता रानी के दरबार में लाखों रुपए का प्रसाद चढ़ाया जाता है जो भी श्रद्धालु श्रद्धा मन से मन्नत मानते हैं

माता उनकी सारी मनोकामना पूरा करती है महिला पुजारी ने बताई कि अभी तक अनगिनत श्रद्धालुओं का मन्नत पूरा हुआ वही मंदिर निर्माण को लेकर शुभ मुहूर्त में बहुत जल्दी निब रखा जाएगा मौके पर  सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।