जैनिक ओलंपियाड के तहत हुई त्रिस्तरीय प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चो ने किया भव्य प्रदर्शन

जैनिक ओलंपियाड के तहत हुई त्रिस्तरीय प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चो ने किया भव्य प्रदर्शन

प्रमोद कुमार 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जैनिक ओलंपियाड के तहत हुई त्रिस्तरीय प्रतियोगिता में भारौलिया चौक स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल मोतिहारी के बच्चो का भव्य प्रदर्शन रहा। कक्षा 3 के अनहिता सिंह ने प्रथम प्रतियोगिता इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ वैल्यू सिस्टम, हेल्थ एंड वेल्थ 2021-22 में ग्रुप-1 में अव्वल आकार विद्यालय का नाम रौशन की है।

वही पर त्रिनभ सिंह ने दूसरा तथा पलक प्रसाद वर्ग-5 की छात्रा ने तीसरी स्थान प्राप्त की हैं। ग्रुप - 2 में वर्ग आठवीं का छात्र प्रसाद पल्लव टॉपर रहा तथा ग्रुप -3 में कक्षा दसवीं की छात्रा सौम्या गुप्ता तथा कक्षा नवीं की छात्रा अंशिका टॉपर बनी।

वही पर इंटरनेशनल ओलंपियाड की दूसरी प्रतियोगिता इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ फ़्यूचर टेक्नोलॉजी में दसवीं की छात्रा सौम्या गुप्ता टॉपर रही साथ ही साथ तीसरी प्रतियोगिता इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ एंसिएंट विजडम 2021-22 में कक्षा दसवीं के शिवांश भारद्वाज तथा सौम्या गुप्ता टॉपर रहे।

इन बच्चो की प्रतिभाएं अत्यंत सराहनीय हैं। इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य अर्णव मुखर्जी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आगामी उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किए।