चंपारण के पावन धरती पर एमपी बिरला सीमेंट चेतक का हुआ शुभ आगमन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी पू0च0।
भारत के सबसे बड़ी सिमेन्ट कंपनी एमपी बिरला सीमेंट के सबसे बेहतरीन क्वालिटी चेतक सिमेन्ट का चंपारण के पावन धरती मोतिहारी में पहला रैक का शुभ आगमन हुआ। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर भव्य स्वागत किया गया।
इस महान अवसर पर कंपनी के सेल्स प्रमोटर अशोक कुमार ने नारियल फोड़ कर सिमेन्ट के काम का श्री गणेश किया गया। इस महान अवसर पर कंपनी के टेक्निकल पदाधिकारी वरुण झा ने बताया कि बिरला सिमेन्ट की सबसे बेहतरीन क्वालिटी चेतक सिमेन्ट का पहला रैक आज मोतिहारी में लगा है।
अब चंपारण वासियों को एमपी बिरला सीमेंट चेतक और परफेक्ट प्लस सीमेंट के उच्च क्वालिटी का लाभ मिलेगा। वहीं श्री कुमार ने बताया कि बिरला कंपनी चेतक के उच्च क्वालिटी के होने के साथ-साथ समान्य दाम पर उपलब्ध होगा।
जिससे हर निर्माण की बुनियाद मजबूत बिरला चेतक सिमेन्ट से होगा। वहीं मौके पर उपस्थित सभी लोगों में मिठाई बांटा गया।वहीं इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे और सभी इसके लिए बहुत बहुत बधाई एवं मंगल शुभकामना दिया।