जिलाधिकारी को लिखे पत्र गाजा चौक का नाम बदल कर सत्याग्रह पार्क किया जाए

जिलाधिकारी को लिखे पत्र गाजा चौक का नाम बदल कर सत्याग्रह पार्क किया जाए

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी की बैठक में अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार जालान के नेतृत्व में पारित प्रस्ताव में निर्णय लिया गया था कि मोतिहारी के मेन रोड स्थित गांजा गद्दी चौक का नामकरण सत्याग्रह चौक करने के संदर्भ में नगर निगम के प्रशासक सह जिलाधिकारी से अनुरोध किया जाए।दशको पूर्व, इस क्षेत्र में गांजा की दुकानें हुआ करती थी, इसीलिए इस चौक का नाम गाजा गद्दी चौक पड़ा था।

अब इस प्रकार की दुकानें प्रतिबंधित है लेकिन नाम वही चल रहा है।मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कर लोगों को नशा से मुक्ति दिलाने का अभियान शुरू किया है। इस माहौल में गांधी की कर्मभूमि चंपारण के मुख्यालय के मुख्य चौक का यह नाम किसी भी दृष्टिकोण से से उचित नहीं है।

नागरिकों के संगठन सिटीजन फोरम ने जिलाधिकारी को एक लिखित पत्र के माध्यम से यह अनुरोध किया है कि गांजा गद्दी चौक का नाम सत्याग्रह चौक घोषित किया जाए और इस आशय का नामपट्ट लगाया जाए! साथ ही इस चौक पर नगर निगम ने जो पूरा एकत्रीकरण केंद्र बना रखा है

उसे हटाकर चौराहे पर एक छोटा सा गार्डन बनाया जाए। इस हेतु जनभागीदारी भी लोग देने के लिए तैयार है।सिटीजन फोरम के महासचिव प्रशांत जायसवाल ने इस आशय का पत्र, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को प्रेषित किया है।