जीविका संग्रामपुर द्वारा आयोजित बीमा कैंप में उमड़ी दीदियों के बीच अपार उत्साह देखा गया

जीविका संग्रामपुर द्वारा आयोजित बीमा कैंप में उमड़ी दीदियों के बीच अपार उत्साह देखा गया

जीविका संग्रामपुर द्वारा आयोजित बीमा कैंप में उमड़ी दीदियों के बीच अपार उत्साह देखा गया

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जीविका संग्रामपुर के डुमरिया पंचायत  और उतरी बरियारिया पंचायत में बीमा कैंप का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के माध्यम से जीविका दीदियों को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ाव किया गया। इस अवसर पर जीविका दीदियों ने प्रेरक गीत गाकर एवम नारा जीवन में जब मुस्किल समय आए तो बीमा ही काम आए।

जीवन की बस एक है सीमा जरूरी है सुरक्षा बीमा।अपना जीवन सुरक्षित बनाओ सभी दीदी बीमा करवाओ का नारा  लगाकर बीमा के संबंध में दीदियों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व   जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार  के द्वारा किया गया।राकेश कुमार ने बताया कि बीमा परिवार और खुद को आर्थिक सुरक्षा कवच प्रदान करता है जिसमे व्यक्ति की मृत्यु या दुर्घटना की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करता है।जिससे परिवार को गरीबी के चंगुल में फंसने से बचता है ।

इस वर्ष  सभी जीविका दीदियों को बीमा से जोड़ने का लक्ष्य है। जीविका दीदी में बीमा करे हेतु अपार उत्साह देखा गया। जीविका दीदियों ने सीएसपी पर आकर सभी दीदी बीमा करवाई तथा दूसरे को समूह की दीदी प्रेरित की ।

उतरी बरियारिया पंचायत अंतर्गत जीविका दीदियों ने तपती धूप को तख्ते पर रख छाता  लेकर निकाली और छाता के साथ कतार बद्ध खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार कर अपनी सुरक्षा हेतु बीमा रूपी कवच  को धारण किया। उपस्थित  क्षेत्रीय समन्वयक देवेन्द्र साह सामुदायिक समन्वयक  मुकेश कुमार राजन शर्मा MBK संतोष चौधरी, CF निभा कुमारी BK अस्मिता सूरज कुमारी CM  सुनीता कुमारी नीता देवी  अंजली देवी  इंदू देवी अन्य दीदी उपस्थित थी।