रक्सौल में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की हुई शुरुआत
1008 टीकाकरण सत्र चलाए जाएंगे
प्रकाश कुमार
रक्सौल,पू०च०।
रक्सौल अंचल के पूरे पंचायत में 1008 टीकाकरण सत्र चलाए जाएंगे। डॉ सिंह ने बताया कि 4 से 10 अप्रैल तक रक्सौल स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड भर में 1008 सत्र चलाए जाएंगे। जिसमें शून्य से 2 वर्ष के 17,344 बच्चे एवं 2786 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाएगा।गर्भवतियों व दो वर्ष तक की आयु के छूटे बच्चों का होगा टीकाकरण।
उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शुशील कुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सघन टीकाकरण अभियान से जोड़ने के लिए आज से मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत की गई है।
उन्होंने बताया कि गर्भवतियों व दो वर्ष तक की आयु के छूटे बच्चों टीकाकरण होगा। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य उन सभी का टीकाकरण करना है,
जो किसी कारणवश छूट गए हैं। अभियान में गर्भवती माताओं को टीटी सहित अन्य टीके लगेंगे। इसके अलावा बच्चों को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, ओपीबी, रोटा वायरस का टीका, खसरा, रूबेला आदि के टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है।
साथ ही टीकाकरण के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। इस अवसर पर उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी -डॉं सुशील कुमार सिंह, युनिसेफ के बीएमसी- अनिल कुमार, बीएचएम- आशीष कुमार, एएनएम-शोभा कुमारी, आशा फैसिलिटेटर -सीमा कुमारी, आशा-मुरैजा खातुन, पर्यवेक्षक- सुरेन्द्र प्रसाद,सेविका ,सहायिका आदि उपस्थित थे।