जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट द्वारा बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 की घोषणा एवं कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक सूचनाएं निम्नवत है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 की घोषणा एवं प्रेस नोट निर्गत की तिथि 2 मार्च 2022,अधिसूचना जारी करने की तिथि 9 मार्च 2022,नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2022 नाम समीक्षा करने की तिथि 17 मार्च 2022
अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2022,मतदान की तिथि 4 अप्रैल 2022 पूर्वाहन 8:00 बजे से 4:00 अपराह्न तक
मतगणना की तिथि 7 अप्रैल 2022,जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी होते ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है ।
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आयोग के निर्देशों के आलोक में शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु कोषांग का गठन किया जा चुका है तथा इसका गठन अनुश्रवण करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लाउडस्पीकर बजाने के लिए भी समय सीमा निर्धारित है सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर कर सकते हैं ।
रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित है।पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। सरकारी भवनों पर पोस्टर बैनर आदि के द्वारा प्रचार प्रसार करना प्रतिबंधित है।12 पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी जिला दंडाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी रहेंगे एवं सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे।कुल मतदाताओं की संख्या 6612 है।
पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले में कुल 27 मतदान केंद्रों का गठन हेतु प्रस्ताव दिया जाना है।सभी मतदान केंद्र इस जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में प्रस्तावित किए जाएंगे।इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे ।