हाजी मलंग बाबा का दरबारे उर्स 14 मार्च को 

हाजी मलंग बाबा का दरबारे उर्स 14 मार्च को 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
शहर के रघुनाथपुर स्थित दरबारे हाजी मलंग बाबा का उर्स समारोह 14 मार्च दिन सोमवार को होना सुनिश्चित हुआ है ! इस दिन दरबार में बाबा का उर्स समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है !


तथा चादर पोशी की जाती हैं और बड़े मेले का अयोजन होता है जिसमे हजारों लोग मौजूद होते है !इस दिन दरबार में देश, विदेश दूर दराज के विभिन्न शहर,गांव ,कस्बे,मुहल्ले से हिंदू, मुस्लिम तथा सभी समुदाय के श्रद्धालु यहां आते सच्चे मन से मन्नत मांगते है और मन्नत पूरी होने पर चादर चढ़ा कर दुआ मांगते हैं ।

इस उर्स में देश विदेश से कव्वाल आ कर दरबारे हाज़ी मलंग बाबा के दरबार में कव्वाली करते हैं और अपना हाजरी लगाते हैं !


इस दिन दरबार में हिन्दू मुस्लिम एकता कमिटी के तरफ से लंगर का आयोजन भी की जाती है !पौराणिक स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग 35 पैंतीस साल पहले शहर के स्थानीय  टेलर मास्टर मो.रहीम शेख और उनके साथियों द्वारा कल्याण पहाड़ जिला ठाणे मुम्बई स्थित हाजी मलंग दरबार द्वारा स्थापित किया गया !उस वक्त से लोगों का विश्वास आस्था बाबा पर बना हुआ है लोग आते हैं दरबार में माथा टेक कर चादर और गुलाब के फुल बाबा को चढ़ाते हैं !


दरबार में गुलाब फुल का विशेष महत्व बताया जाता है !उस समारोह में स्थानीय पुलिस , स्वयं सेवी संस्थाएं, समाजसेवीयो और स्थनीय लोग भी भरपूर सहयोग करते हैं और उर्स समारोह में लगे मेले का आनन्द लेते हैं !