आर्टिस्ट अनिकेत राज को राष्ट्रीय स्तर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी  में सर्वश्रेष्ठ लोक कला अवार्ड मिला

आर्टिस्ट अनिकेत राज को राष्ट्रीय स्तर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी  में सर्वश्रेष्ठ लोक कला अवार्ड मिला

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
पढ़ना कभी बंद ना करें, क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती, वह दूसरों से ज्यादा नालेज है, आपको सफल बनाती है, जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी, जीवन में बड़ा लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं

तो अपनी योग्यता को  निखारना चाहिए योग्यता से ही मुश्किल काम आसानी से पूरा हो सकता है, ना पूछ मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है, नहा लूंगा हौसला चाहे कुछ भी हो जाए, यह मैंने किसी और से नहीं खुद से वादा किया है,  

प्रतिभा और लगन रहे तो नित्य सफलता के लिए अग्रसर होते रहते हैं यह साबित कर रहे हैं हमारे बापू की कर्मभूमि चंपारण के लाल विश्व स्तर के आर्टिस्ट अनिकेत राज ने किया है।शहर के पंचमंदिर चौक बिसाती पट्टी अग्रहरि मोहल्ला वार्ड नंबर 6 के निवासी चावल व्यवस्था है पिता दिनेश कुमार अग्रहरी माता सरिता देवी अग्रहरी के पुत्र  विश्व स्तर के आर्टिस्ट अनिकेत राज ने  फिर से अपने बापू की कर्मभूमि मोतिहारी  पूर्वी चंपारण को गौरवान्वित किया है।

उत्तर प्रदेश के झांसी से   मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित  ऑनलाइन पेंटिंग एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता में चंपारण के लाल आर्टिस्ट अनिकेत राज ने भाग लिया था. यह प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई थी  श्री राज ने अपनी पेंटिंग 4 फरवरी को सबमिट किया  था  पेंटिंग सबमिट करने की तिथि 25 जनवरी से 6 फरवरी तक की थी।ण अनिकेत को राष्ट्रीय स्तर चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में 8 फरवरी को चयनित किया गया.

जिसका परिणाम  की जानकारी 14 मार्च को रात्रि 7  बजे मिली, अनिकेत इकलौता  प्रतिभागी पूर्वी चंपारण से थे। आर्टिस्ट अनिकेत राज को  मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा (बेस्ट सर्वश्रेष्ठ लोक कला पुरस्कार) " टीनएजर कैटगोरी स्टार अवार्ड फ्यूचर स्टार आर्टिस्ट 7" में दिया गया है।

अनिकेत की पेंटिंग प्रदर्शनी में 4 मार्च से 14 मार्च के बीच लगी थी जिसका परिणाम 14 मार्च को रात्रि 7 बजे घोषित किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर के पेंटिंग प्रतियोगिता में 5000 आर्टिस्टो ने भाग लिया था  जिसमें अनिकेत इकलौते पूर्वी चंपारण से सीरियल नंबर 82 पे थे।

अनिकेत की पेंटिंग का परिणाम घोषित होने पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा  जम्मू कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुभकामनाएं  आशीर्वाद अनिकेत को दिए।

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह राज को बधाई दे रहे थे उसी क्रम में अनिकेत ने राम मंदिर की पेंटिंग शिष्टाचार भेंट किया  प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह बताते हुए बोले कि भारत देश एक कला के माध्यम से उत्कृष्ट पहचान बनाया है  कला के कई सारे प्रकार है जैसे कि नित्य कला, चित्रकला, गायन, कत्थक, खेल की बात करें तो  क्रिकेट हॉकी जिमनास्टिक इत्यादि  आने वाला भविष्य भारत देश का युवा पीढ़ी है।

प्रतिभाग।इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी  लखनऊ सुल्तानपुर बहराइच सुल्तानपुर, वाराणसी, नोएडा, पटना, गोंडा गोरखपुर ,खलीलाबाद, शाहजहांपुर मुरादाबाद ,गाजियाबाद, कोटा, राजस्थान, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर,  आजमगढ़, झांसी ,अयोध्या, अन्य जगह के प्रतिभागी ने भाग लिया था।आर्टिस्ट अनिकेत राज के माता पिता अपने बेटे की उपलब्धियां पर काफी प्रसन्न है श्री राज के माता-पिता ने बताया कि अनिकेत बचपन से ही पेंटिंग में  कई पुरस्कार जीता मोतिहारी के डीएवी से ही अनिकेत पेंटिंग में आगे बढ़ा है।

अनिकेत को डीएवी पब्लिक स्कूल चित्रकला के  गुरु अवधेश कुमार सिन्हा एवं परम शाह  का काफी मार्गदर्शन मिला है।अनिकेत बताते हुए बोले की  मुझे कठिनाई का सामना कितना भी करना पड़े मैं हार नहीं मानूंगा हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने चंपारण से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत जैसे किए थे वैसे ही हम कला को विश्व पटल पर पहुंचाएंगे पूर्वी चंपारण को एक कला के नाम से जाना जाएगा आने वाला समय में और यह बहुत जल्द आए जाएगा।

अनिकेत की पेंटिंग का जजमेंट उज्जैन से आर्टिस्ट डॉक्टर चंद्रशेखर काले, देवास से आर्टिस्ट मनोज पावर एवं मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की डायरेक्टर  श्री कामिनी बाघेल ने किया  अनिकेत को कॉल करके डायरेक्टर कामिनी बाघेल ने बधाई दिया।उत्तर प्रदेश के गाजीपुर मे अनिकेत का अभिनंदन समारोह से मानवाधिकार  के  तरफ से आर्टिस्ट अनिकेत  राज को सम्मानित किया जाएगा.