एक दिवसीय उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन

एक दिवसीय उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन

प्रमोद कुमार 

मेहसी,पू०च०।
विद्यालय से वंचित बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ने की गरज से तथा बच्चों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए सभी तालिमी मरकज-टोला सेवक शिक्षा सेवियो का एक दिवसीय उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन आज  प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मेहसी में बी आर पी फ़िरोज़ आलम की अध्यक्षता में कई गई।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम और यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित  उड़ान प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने  शिक्षा सेवियों को राष्ट्रीय परिवार सवास्थ्य सर्वेक्षण-5 के हवाले से बताया कि पूर्वी चम्पारण जिला बाल विवाह के क्षेत्र में बिहार के सर्वाधिक घटना वाले जिलों में शामिल है।

यहां  बाल विवाह का दर 49.02 प्रतिशत है जो आंकड़े चौकाने वाला है। उन्होंने शिक्षा सेवियों को इस आंकड़ा  को कम से कमतर करने के लिए अपने अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्रों  में विद्यालय से वंचित बच्चों का नामांकन और ठहराव सुनिश्चित कराने हेतु कमर कसने का आह्वान किया।


 श्री हामिद ने कहा कि सरकार मानती है कि जो बच्चे विद्यालय से बाहर है वह किसी न किसी रूप में बाल मजदूर हैं। तो क्यों नही  बच्चों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए , बच्चो के अधिकार के संरक्षण लिए समाज  और समुदाय में  एक शैक्षणिक माहौल तैयार की जाए। लोगों के व्यवहार और मानसिकता में परिवर्तन लाकर जिला पर लगे बाल विवाह के कलंक को समाप्त कर सकते हैं। श्री हामिद ने कहा कि  बच्चों के अंदर रुचिकर शिक्षा और खेल को बढ़ावा देकर विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर यूनिसेफ द्वारा संचालित बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप पुर्वी चम्पारण के संयोजक अमर  ने कहा कि  हमारे विद्यालय में भोजन, पोशाक और छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है फिर भी हमारे विद्यालय में नामांकित बच्चों का ठहराव नहीं हो पा रहा है।  वे बच्चे प्राइवेट  विद्यालय में चले जा रहे हैं क्या कारण है।  उन विद्यालयों में क्या आकर्षक का बिंदु क्या है उस पर  हम लोगों को विचार करने की जरूरत है ।

हमारा जो दायित्व है हम उसके प्रति संवेदनशील बनेंगे तब हमारे पोषक क्षेत्र के बच्चों का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित होगा।इस बैठक में बी आर पी फ़िरोज़ आलम ने कहा कि आजके बैठक में जो रणनीति बनाई गई है उसको अक्षरशः पालन की जाएगी और समुदाय स्तर पर बैठक आयोजित कर विद्यालय से बाहर के बच्चों को जोड़ने का संकल्प लेना होगा। 


 शिक्षा सेवी प्रखंड अध्यक्ष निज़ामुद्दीन , शिक्षक जावेद जाफरी, मोहम्मद रियाज़, शमशाद अली, सेव द चिल्ड्रेन के हसन इमाम व शिवबालक राय ने आने विचार रखे। इस उन्मुखीकरण बैठक में शिक्षा सेवक अफसाना खातून ,नूर आयशा खातून, शबनम आरा, संजीदा प्रवीण, आरती कुमारी, शाहीन परवीन, कहकशा बानो, चंदा कुमारी,

रूपा कुमारी, कमोद बैठा, उमेश कुमार चौधरी, मीना कुमारी, तमन्ना खातून, अवधेश कुमार, विनोद कुमार, प्रभु कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी, मोहम्मद हिदायतुल्लाह , नागेंद्र प्रसाद चौधरी, खुशबू प्रवीण सहित बड़ी संख्या में टोला सेवक और तालिमी मरकज मौजूद थे