अरुण कुमार गुप्ता को पूर्व मध्य रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य बनाएं जाने पर हर्ष
प्रकाश कुमार
मोतिहारी,रक्सौल।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा डीआरयूसीसी कमिटी का पुनर्गठन करते हुए 2022-2023 के लिए 27 सदस्यीय कमिटी के सदस्यों में रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता को परामर्शदात्री सदस्य बनाएं जाने से स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों, व्यवसायियों तथा चैंबर के सदस्यों में काफी हर्षोल्लास है।
जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने कहा कि श्री गुप्ता को पूर्व मध्य रेलवे के डीआरयूसीसी (परामर्शदात्री सदस्य) बनाएं जाने से इंडो-नेपाल बॉर्डर रक्सौल में हो रही रेल उपभोक्ताओं की असुविधाओं के निवारण हेतू पूरी तन्मयता से रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तत्पर रहेगा।
साथ हीं महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव राज कुमार गुप्ता ने बताया कि कम समय में रक्सौल चैंबर ने व्यवसायियों के हितार्थ सकारात्मक सोच के साथ जो सम्मानजनक कार्य किया है उसकी उपलब्धियों से हमसभी काफी उत्साहित हैं।
चैंबर के उपाध्यक्ष नितिन कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, संरक्षक ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया, शिवपूजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार कुशवाहा, रजनीश प्रियदर्शी, विश्वनाथ प्रसाद, विवेकानंद सिन्हा आदि के साथ साथ समस्त चैंबर
के सदस्यों तथा स्थानीय व्यवसायियों ने रक्सौल चैंबर की इस उपलब्धि हर्ष व्यक्त करते हुए एवं पूर्व मध्य रेल प्रबंधक का आभार जताया तथा अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता को हार्दिक शुभकामनाएं दी।