चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ चरस तस्कर चरस लेकर रक्सौल से सुगौली जाने वाले हैं। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस कप्तान डॉ• कुमार आशीष ने भा•पु•से• के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से घेराबंदी करते हुए सुगौली रक्सौल रोड स्थित हीरो एजेंसी के पास छापामारी कर दो तस्करों उमेश साह एवं इम्तियाज उर्फ अन्ना को गिरफ्तार करते हुए 10 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए में कीमत बताई जाती है।
गिरफ्तार तस्कर अन्ना द्वारा बताया गया कि वह पिछले 3 वर्षों से रक्सौल में रहकर बांग्लादेश, चीन, नेपाल, मलेशिया, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, थाईलैंड एवं भारत के विभिन्न राज्यों में बड़े पैमाने पर सार्क फिन, समुद्री कीड़ा, छिपकली, कछुआ इत्यादि की तस्करी करता है।
छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, तकनीकी शाखा, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक जायसवाल, तकनीकी शाखा, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष सुगौली, सिपाही, सिपाही मुन्ना कुमार, सिपाही चंदन कुमार, सिपाही कुमार चिरंजीवी, सिपाही नित्यानंद दुबे सभी तकनीकी शाखा सम्मिलित रहे।