जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान की शुरुआत

जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान की शुरुआत

जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान की शुरुआत

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
श्रमायुक्त बिहार के निर्देश के आलोक में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के पूर्व बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता एवं चेतना जागृत करने तथा प्रथम स्तर पर आम  जनमानस में बाल श्रम को समाज की एक कुरीति के रूप में  प्रचारित करने हेतु श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा 28 मई से  विशेष धावा दल के माध्यम से पूर्वी चंपारण जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई ।

श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा इस कार्य हेतु तीन टीम का गठन  निम्न प्रकार किया गया हैं :-टीम-01 - श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुगौली रविंद्र भूषण श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पिपराकोठी विकास कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ढाका राम प्रकाश निर्देश संस्था से रजनीश कुमार  कुमार से राकेश कुमार एवं त्रिदेव कुमार डंकन हॉस्पिटल से दिलीप कुमार एवं  संदीप कुमार शर्मा सेव द चिल्ड्रेन से हामिद राजा EFFICOR से शिव शंकर कुमार है।

टीम-02 के सदस्य- श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरसिद्धि अनिल कुमार सिन्हा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी केसरिया राम प्यारे लाल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी  तुरकौलिया सीमा सिंह निर्देश संस्था से मोहम्मद इम्तियाज आलम सेव द चिल्ड्रन से जितेंद्र कुमार एवं  कृष्णा कुमार डंकन हॉस्पिटल से राज गुप्ता, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा EFFICOR से नारायण मददूरी है!टीम -03 के सदस्य- श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पताही अनुभव कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदापुर मनोज कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोड़ासहन पुरुषोत्तम कुमार निर्देश संस्था से मधु कुमारी एवं  अनिल कुमार, डंकन हॉस्पिटल से मुकेश कुमार, सेव द चिल्ड्रन से सुशील कुमार आजाद है।

वही इस कड़ी में  संयुक्त श्रम भवन पूर्वी चम्पारण से श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में  सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई ममता झा एवं जिला समादेष्टा, होमगार्ड  डॉ अशोक कुमार प्रसाद के साथ बाल श्रम के विरुद्ध प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु धावा दल  टीम-01 के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

आज का यह जन जागरूकता अभियान विशेष धावा दल टीम के साथ समाहरणालय गेट तथा कचहरी चौक होते हुए बलुआ चौक से जनपुल चौक तक पूरे मोतिहारी शहर में चलाया गया! जिसमें टीम-01 के सभी सदस्य उपस्थित थे।साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक, राकेश कुमार त्रिपाठी जीआरपी थाना प्रभारी मोतिहारी रेलवे स्टेशन आरपीएफ प्रभारी रेलवे चाइल्ड लाइन सिटीकार्ट मोतिहारी V2 मोतिहारी V- बाजार मोतिहारी,V- मार्ट मोतिहारी विष्णु मेगा मार्ट मोतिहारी संजय सिनेप्लेक्स  मोतिहारी के नियोजकों से बाल श्रमिकों को नियोजित नहीं किए

जाने से संबंधित शपथ पत्र भरवाया गया और सभी को बाल एवम किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत प्रावधानों की जानकारी दी गई।श्रम अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों के नियोजकों से अपने परिसर में किसी भी बाल श्रमिक को नियोजित नहीं करने हेतु अपील की गई।श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया

कि  किसी भी परिस्थिति में बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले नियोजकों को बख्शा नहीं जाएगा तथा बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में प्रति बाल श्रमिक बीस हजार रुपया की वसूली की कारवाई अलग से की जायेगी।श्रम अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान 12 जून तक जारी रहेगा । विदित हो की 12 जून को विश्व बाल।श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है।