विज्ञान विभाग के पांच विद्यार्थियों का चयन देश के प्रतिष्ठित बैंकों में हुआ

विज्ञान विभाग के पांच विद्यार्थियों का चयन देश के प्रतिष्ठित बैंकों में हुआ

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग के पांच विद्यार्थियों का चयन देश के प्रतिष्ठित बैंकों में हुआ है।वही चयन आईबीपीएस मुंबई द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से हुए हैं।

प्रबंधन विज्ञान विभाग से अनामिका श्रीवास्तव,चंदन कुमार, लवली गुप्ता और शुभम कुमार का चयन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर हुआ है । वही प्रिया सिंह की नियुक्ति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बतौर एचआर हुई है । 


विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि विद्यार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के आपदा में अवसर के मूल मंत्र को सच कर दिखाया है ।

उन्होंने  प्रबंधन विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों को सफलता को अन्य विभागों के विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बताया । देश के प्रतिष्ठित बैंकों में विद्यार्थियों के चयन पर कुलपति ने विभाग के अध्यक्ष एवं शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दी।प्रबंधन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवनेश कुमार ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी । प्रो. पवनेश ने कहा कि कोरोना महामारी जैसी आपदा के बावजूद भी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते रहे और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया । 


प्रबंधन विज्ञान विभाग के डॉ. अलका ललहाल, डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. स्वाति कुमारी समेत अन्य विभाग के शिक्षकों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।  वहीं विश्वविद्यालय के ओएसडी प्रशासन प्रो. राजीव कुमार , कुलानुशासक प्रो. प्राणवीर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी सुश्री शेफालिका मिश्रा एवं विश्वविद्यालय के  शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी ।