बुस्टा महाधिवेशन के अवसर पर सांगठनिक चुनाव में देर शाम तक काउंटिंग के बाद परिणाम की घोषणा

बुस्टा महाधिवेशन के अवसर पर सांगठनिक चुनाव

बुस्टा महाधिवेशन के अवसर पर सांगठनिक चुनाव में देर शाम तक काउंटिंग के बाद परिणाम की घोषणा

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
मुंशी सिंह महाविद्यालय में कल संपन्न हुए बुस्टा महाधिवेशन के अवसर पर हुए सांगठनिक चुनाव में देर शाम तक काउंटिंग के बाद परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर पूर्व कुलपति प्रो.(डॉ.)रवींद्र कुमार रवि द्वारा की गई।इस घोषणा के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए विश्विद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ओझा और स्नातकोत्तर जूलॉजी विभाग के प्रो.शिवानंद सिंह के बीच बैलेट पेपर द्वारा हुए चुनाव में प्रो.अनिल कुमार ओझा को कुल 25मत मिले जबकि प्रो.शिवानंद सिंह को कुल 12मत प्राप्त हुए।

इस तरह बुस्टा अध्यक्ष के रूप में प्रो.अनिल कुमार ओझा को विजयश्री प्राप्त हुई।उपाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से एल. एस.कॉलेज के प्रो.जयकांत सिंह जय और एम.इस.कॉलेज मोतिहारी के प्रो.एकबाल हुसैन चुने गए।

महासचिव के पद हेतु आर. डी. एस कॉलेज,मुजफ्फरपुर के प्रो.रमेश प्रसाद गुप्ता और स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो.राजेश्वर सिंह के बीच मुकाबला हुआ जिसमें प्रो.रमेश प्रसाद गुप्ता को कुल27मत प्राप्त हुए जबकि प्रो.राजेश्वर सिंह को कुल 10मत प्राप्त हुए।इस तरह संघ के महासचिव पद पर प्रो.रमेश प्रसाद गुप्ता को विजयश्री मिली।

कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से एम. डी. डी.कॉलेज की डॉ.शकीला अजीम का सर्वसम्मति से चयन किया गया।बहुत ही सौमनस्यपूर्ण माहौल में चुनाव और चयन की प्रक्रिया पूर्ण हुई

जिसके लिए प्राचार्य प्रो.(डॉ)अरुण कुमार ने चुनाव में आए डेलीगेट्स और प्राचार्यों सहित रिटर्निंग ऑफिसर पूर्व कुलपति प्रो.रवींद्र कुमार वर्मा रवि को बधाई दी है साथ ही उन्होंने चुने गए पदाधिकारियों को भी शुभकामना दी है।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रो.अरुण कुमार ने दी है।