बुस्टा का महासम्मेलन विधिवत संपन्न
बुस्टा का महासम्मेलन विधिवत संपन्न
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्रशाल में बुस्टा का महासम्मेलन विधिवत संपन्न हो गया।प्रारंभ में कार्यक्रम के उड़घाटनकर्त सह बिहार सरकार के विधि एवं गन्ना विकास मंत्री प्रमोद कुमार,विधान पार्षद केदार पांडेय,विधान पार्षद डॉ.वीरेंद्र नारायण यादव,विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, एल. एस.कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओ.पी.राय,प्रो.सतीश कुमार राय, एल. एन. डी.के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार,पूर्व कुलपति डॉ.रवींद्र कुमार रवि और एम. एस.कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वही मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया की नई शिक्षा नीति को समावेशी और सबके लिए हितकर बताते हुए उसे सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के लिए श्रेष्ठ बतलाया।इसी क्रम में सभा को संबोधित करते हुए विधान पार्षद और शिक्षक नेता डा.संजय कुमार सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेटीकरण एक दुखद अध्याय है।विधान पार्षद डॉ.वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया प्राण फूंके जाने की जरूरत है।
विधान पार्षद केदार पांडेय ने कहा कि नई शिक्षा में बहुत कुछ ग्रहण करने योग्य है और बहुत कुछ सर्वथा त्याज्य।उन्होंने शिक्षकों से संगठित होने का आह्वान किया और कहा कि कलयुग में संगठन ही शक्ति है।नई शिक्षा नीति 2020:चुनौतियां और इसमें शिक्षक संगठनों की भूमिका विषय पर विमर्श के दौरान सारी बातें निकल कर आईं।
आधार व्याख्यान डॉ.प्रमोद कुमार ,महाविद्यालय निरीक्षक कला एवं वाणिज्य ने दिया।इस अवसर पर डॉ.सतीश कुमार राय,जयकांत सिंह जय, डॉ.विपिन कुमार राय, डॉ. एस.के.झा, डॉ.नीलिमा झा, डॉ.शिखा राय समेत सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
प्रारंभ में स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने दिया,मंच संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.(मो.)एकबाल हुसैन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.रेवती रमण झा ने किया।खबर लिखे जाने तक चुनाव की प्रक्रिया जारी है।यह जानकारी प्राचार्य अरुण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।