किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम को लेकर लोगों को किया जागरूक

किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम को लेकर लोगों को किया जागरूक

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
 सुगौली प्रखण्ड के ग्राम पंचायत दक्षिणी सुगांव साहू बस्ती स्थित कॉमन सर्विस सेंटर सह विधिक सहायता केन्द्र पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉमन सर्विस सेंटर (जन सेवा केन्द्र) पर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार, पूरे देश में 'किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को किसानों से संबंधित योजनाओं की जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश करना है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ से वंचित, किसानों को केसीसी से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान चलाया जा रहा है।

अगर आप सभी केसीसी का लाभ उठाना चाहते हैं तो, आप अपने ग्राम पंचायत सचिव से सम्पर्क कर इस योजना अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री सम्मान निधि पाने वाले ऐसे किसान, जिनका केसीसी योजना का कार्ड नहीं बना है, उन्हें जोड़ने के लिए यह आवदेन प्रक्रिया शुरू की गई हैं एवं जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना का लाभ उठाते हैं, वे समय पूर्व अपना केवाईसी करा सकते हैं।

ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अटल पेंशन योजना टेली लॉ कानूनी सहायता पशुपालन से मिलने वाली लाभ, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - प्रति बूंद अधिक फसल, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सहित महत्वपूर्ण जानकारी दी।

मौके पर ग्राम पंचायत सचिव विद्या सागर प्रसाद, सीएससी टेली लॉ पैरा लीगल वोलेंटियर्स नीतू कुमारी सर्राफ, टिकाकर्मी रणधीर कुमार, ममता देवी, रजनी देवी, सुनील कुमार, पवन कुमार,  सहित अन्य उपस्थित थे।