122 लाभुकों को श्रम अधीक्षक द्वारा अनुदान भुगतान हेतु स्वीकृति प्रति प्रदान की गई
मोतिहारी,पू०च०।
डॉ राधाकृष्णन भवन में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 122 लाभुकों को श्रम अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा अनुदान भुगतान हेतु स्वीकृति आदेश की प्रति प्रदान की गई।
इस अवसर पर धीरज कुमार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूर्वी चंपारण मोतिहारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी सदर जुली कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुगौली रविंद्र भूषण श्रम पदाधिकारी पिपराकोठी विकास कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरसिद्धि अनिल कुमार सिन्हा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पताही अनुभव कुमार
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोड़ासहन पुरुषोत्तम कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी केसरिया राम प्यारेलाल जिला कौशल प्रबंधक सुधीर कुमार जिला कौशल प्रबंधक राजीव नयन अतुल कुमार श्रीवास्तव समाज आयोजक राकेश कुमार चौधरी सुनील कुमार कार्यालय लिपिक सगीर अहमद डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे।विदित हो कि इस योजना अंतर्गत असंगठित कामगारों से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को ₹30000 /= जबकि दुर्घटना मृत्यु में ₹100000/= की अनुदान राशि दी जाती हैl
स्थाई की दशा में दुर्घटना या बीमारी की वजह से शिल्पकार को स्थाई में ₹75000/= की अनुदान राशि का भुगतान किया जाता हैlऐसे स्वभाविक मृत्यु के मृत्यु के लाभुकों को अनुदान राशि स्वीकृत की गई मोतिहारी सदर 19 लाभुक , कोटवा 1 लाभुक ,चिरैया दो लाभुक ,
ढाका 2 लाभुक ,पहाड़पुर 13 लाभुक, तुरकौलिया 3 लाभुक, 17 लाभुक तेतरिया ,7 लाभुक सुगौली, 9 लाभुक रामगढ़वा, 3 लाभुक चकिया, 3 लाभुक आदापुर ,दो लाभुक रक्सौल ,3 लाभुक अरेराज, 5 लाभुक मधुबन, 2 लाभुक केसरिया, 5 लाभुक पताही , 2 लाभुक बनकटवा, 4 लाभुक हरसिद्धि ।