कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी ।शहर के चांदमारी चौक स्थित महिला सेवा सशक्तिकरण मंच के ऑफिस में रविवार को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। वही बैठक में मंच के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
वही कार्यक्रम को लेकर मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बबीता श्रीवास्तव ने बताया कि महिला सेवा सशक्तिकरण के 06/03/2022 मार्च को महिला सशक्तिकरण मंच की स्थापना दिवस समारोह चांदमारी चौक केजी वाटिका में किया जाएगा बहुत ही खुशी की बात है
कि चंपारण में पहली बार हर्षोल्लास के साथ महिला सशक्तिकरण मंच स्थापना दिवस के अवसर पर एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला हुंकार रैली 06/03/2022 मार्च को नगर भवन से चलकर चांदमारी चौक केजी वाटिका के लिए प्रस्थान करेगी। उसके साथ ही नौ देवियों रूपो की झांकी भी निकाला जाएगा।
यह झांकी निकाल कर लिया प्रस्तुति की जाएगी कि महिला हर एक रुप में सशक्त है देवी है वह लक्ष्मी है सरस्वती है तो समय पड़ने पर दुर्गा और काली चंडी के रूप भी धारण कर सकती हैं
इस रैली से यह प्रतीत होगा कि महिला में एकता में का बल है रैली का समय 11:00am प्रस्थान करेगी केजी वाटिका के लिए प्रोग्राम की मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित विधायका भागीरथी देवी विशिष्ट अतिथि रश्मि वर्मा विधायका और हमारे विशेष अतिथियों का नाम सम्मिलित होगा।
स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर समय 1:00 बजे से सम्मान समारोह किया जाएगा।