परिवार नियोजन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

परिवार नियोजन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

प्रमोद कुमार 
 

मोतिहारी,पू०च०।
जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में सोमवार को राधाकृष्ण वाटिका में  परिवार नियोजन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने किया। परिवार नियोजन कार्यशाला में डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा, एसीएमओ डॉ रंजीत राय ने संबोधित करते हुए परिवार नियोजन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। वहीँ मंच का संचालन डीसीएम नंदन झा ने किया।

सिविल सर्जन व डीआईओ द्वारा इस अवसर पर जिले में परिवार नियोजन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पीएचसी व सर्जन चिकित्सक को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर अंजनी कुमार ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या की रोकथाम को परिवार नियोजन एक बेहतर विकल्प है।

परिवार नियोजन के द्वारा महिलाएं या पुरुष अपने परिवार को सीमित करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकते हैं। इससे व्यक्ति के शरीर पर किसी भी प्रकार का शारीरिक या मानसिक कुप्रभाव नहीं पड़ता है। सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि जिले भर के अनुमंडलीय व अन्य सरकारी अस्पतालों में सरकारी स्तर पर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परिवार नियोजन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समय-समय पर परिवार नियोजन के विषय में आशा कार्यकर्ताओं ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जाएगा, ताकि लोगों को इसके बारे में आसानी से जानकारी उपलब्ध हो। साथ ही नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी मिले,ताकि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लग सके।डीसीएम नन्दन झा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4285 लोगों का बंध्याकरण किया गया।


जिसमें4152 महिला बंध्याकरण,
39 पुरुषों की नसबंदी, 94 को कॉपर टी लगाया गया। वहीँ जिले में 2013 -14 से 2021-22 तक  32951 महिलाओं का बंध्याकरण,643 पुरुषों की नसबंदी, 3924 को कॉपर टी लगाया गया। पूर्वी चंपारण के ढाका,चकिया अनुमंडलीय अस्पताल व सुगौली को परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

वहीं बनकटवा रक्सौल अस्पताल को कम संसाधन के बावजूद बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। बेस्ट सर्जन महिला बंध्याकरण के कार्य में डॉ चंदन कुमार चकिया, डॉ सत्यार्थी पहाड़पुर, डॉ सुधीर कुमार ढाका, डॉ रश्मि श्री एवं डॉ निशा कुमारी सदर अस्पताल मोतिहारी, एवं बीसीएम  विमलेंद्र कुमार तुरकौलिया, धर्मेंद्र कुमार चकिया, डॉ गजनाफर आलम ढाका, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बेहतर सपोर्ट के लिए डीसीएम नंदन झा ,एफआरएचएस के जिला प्रतिनिधि रूपेश कुमार व केयर इंडिया के प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर सीएस डॉ अंजनी कुमार, डीआईओ डॉ शरद चंद्र शर्मा, एसीएमओ डॉ रंजीत कुमार राय, डीसीएम नंदन झा, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, एफआरएचएस के संजीव कुमार, रुपेश कुमार, केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि स्मिता सिंह समेत कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।