अन्नदान एक जीवन रक्षक है विनोद जलान

अन्नदान एक जीवन रक्षक है विनोद जलान

रिपोर्टर शशांक मणि त्रिपाठी


मोतिहारी,पू०च०।
ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम और सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम  की आज सातवीं सेवा बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 500 से अधिक जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर किया गया।

भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि दूसरों को जीवन देने का अवसर है अन्नदान अन्नपूर्णा रसोई लगातार चल रही है।  संस्था के सदस्य पूरे जुड़ाव के साथ अपने हाथों से प्रेम और भक्ति के साथ खाना परोसते हुए भोजन करने वालों के साथ गहराई से भावनात्मक रूप से जुड़ रहे हैं।

सीतादेवी ओंकारनाथ जालान संस्थान के संस्थापक  विनोद जालान ने कहा कि  अन्नदान एक जीवन रक्षक है कार्यक्रम को करने से अद्भुत आत्म सुख मिलता है वही गुरुकुल आश्रम के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने कहा कि भोजन करने वाले और भोजन कराने वाले अपने भीतर सच्ची खुशी को महसूस करते हैं

उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों के कार्यों की सराहना की कार्यक्रम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता आश्रम के सहसचिव राम भजन ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र जालान, दिलीप केसरी वीरेंद्र कुमार, आरपीएफ के मयंक कुमार, शशि भूषण कुमार ,गुड्डू कुमार रामबाबू लगे रहे