डबल इंजन की सरकार में बिचौलियां तंत्र हावी

डबल इंजन की सरकार में बिचौलियां तंत्र हावी

प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह पश्चिमी चम्पारण युवा कांग्रेस के प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि 67वीं बिहार लोक सेवा आयोग का पर्चा  लीक को लेकर बिहार की डबल इंजन सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बिचौलियों की गोद में सरकार बैठकर प्रदेश को चलाने का कार्य कर रही है ।


  प्रदेश महासचिव ने कहा कि सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार लोक सेवा आयोग का एक एक सीट 40 से 50 लाख में बिका हुआ था परीक्षा के ठीक 30 मिनट पहले प्रश्नपत्र का लीक हो जाना यह दर्शाता है कि सूबे की डबल इंजन की सरकार के संतरी और लोक सेवा आयोग के मिली भगत 8 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।

प्रदेश महासचिव ने कहा कि किसान, मजदूर, मध्यवर्ग परिवार के लोग बङे कष्ट से अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन सरकार का बिचौलिया तंत्र इस कदर हावी है कि बार-बार प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं और सरकार केवल जांच समिति बनाकर ठंडे बस्ते में डालने का कार्य कर रही है।प्रदेश महासचिव ने कहा कि ज सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर स्वतंत्र एजेंसी बनानी चाहिए

जिससे हमारे प्रतिभावान विद्यार्थी जो दिन-रात मेहनत करते हैं उनकी तैयारी पर पानी न फेर पायें क्योंकि आज के वर्तमान एनडीए की सरकार में सरकारी नौकरी पा लेना ईश्वर का साक्षात दर्शन के बराबर है।प्रदेश महासचिव ने कहा कि पुरे देश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस खबर से अंजान होना कि बिहार लोक सेवा आयोग का पर्चा लीक हो गई है

बाद में यह घोषणा कर देना की इसकी जांच होगी और कार्यवाही की जायेगी क्या इससे देश के 8 लाख अभ्यर्थियों का कल्याण हो पायेगा आखिरकार सरकार यह क्यों नहीं स्वीकार कर रही है कि हमारी विफलता और निष्क्रियता के कारण यह पर्चा लीक हुआ है।