कोरोना से बचाव को टीकाकरण जरूरी: सिविल सर्जन
- कोविड के खतरों से बचाव को स्कूलों में हो रहा है टीकाकरण
- कोविड से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण जरूरी
- बूस्टर डोज़ लेकर संभावित कोरोना के खतरों से बचें
प्रमोद कुमार
मोतिहारी, 10 मई। कोरोना के खतरों से बचाव को टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसे सरकार द्वारा निर्धारित सही समय पर ले। जिले में सभी 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों के साथ ही वैसे लोग जो दूसरी डोज़ ले चुके हैं, उनके तीसरे बूस्टर डोज़ लेने का समय हो चुका है,
उन्हें कोविड की आने वाली लहर से बचाने के लिए टीकाकरण का समय समय पर अभियान चलाया जा रहा है। कोविड 19 से बचने के लिए अवश्य कोविड का टीका लेना चाहिए। यह कहना है पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार का। उन्होंने बताया कि कोविड के खतरों से बचाव के लिए स्कूलों में जागरूकता के साथ टीकाकरण कराया जा रहा है। ताकि बच्चे कोविड के प्रति सुरक्षित रहें।
बच्चों के दूसरे डोज़ का हुआ टीकाकरण:
जिले के कई प्रखंडों में जागरूकता के साथ कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। वहीँ आज आदापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहनी एवं केयर बीएम श्री नारायण सिंह ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय बेलवा जीएनएम रामनिवास राठी में 12 से 14 साल के बीच के वैसे बच्चे जिन्होंने प्रथम चरण का टीकाकरण कराया,उन बच्चों को कोर्बेवैक्स की दूसरी डोज दी गयी है।
मौके पर उपस्थित बच्चों को बताया गया कि कोविड से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण जरूरी है। इसके लेने से खतरा नहीं है। बिना डरे टीका ले। अपने साथियों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित जरूर करें।
बूस्टर डोज़ लेकर आने वाले कोरोना के खतरों से बचें:
पूर्वी चम्पारण के डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि कोरोना की संभावित चौथी लहर के प्रभाव से भी कोविड का टीका जरूर बचाएगा, पर इसके लिए सतर्कता बहुत जरूरी है।
दोनों डोज़ लिए व्यक्ति अब तीसरे बूस्टर डोज़ लेकर आने वाले कोरोना के खतरों से बचें। कोविड टीकाकरण से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी। जिससे आप कोविड से लड़ने में सक्षम होंगे। ऐसा करते रहने से आप तो बचेंगे ही। साथ में आपके घर के सदस्य या फिर साथ रहने वाले मित्र या अन्य लोग भी बचे रहेंगे।
सही समय पर कोविड की जाँच व टीकाकरण जरूरी:
सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि देश के कई राज्यों में कोविड 19 की चौथी लहर का प्रभाव देखा जा रहा है । इससे बचाव के लिए सही समय पर कोविड के लक्षण की जाँच व दोनों डोज़ लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने कोविड टीकाकरण या बूस्टर डोज़ लेने से बचे हुए लोगों से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की। टीकाकरण के बाद भी पूर्णरूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। जिला स्वास्थ्य विभाग आप सभी जिलावासियों से अपील करता है, कृपया मास्क का उपयोग करें। भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं। दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें।
नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।