गृह रक्षकों अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता परीक्षा प्रारंभ

गृह रक्षकों अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता परीक्षा प्रारंभ

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में गृह रक्षकों अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता परीक्षा प्रारंभ।जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में पुलिस लाइन मोतिहारी में

मोतिहारी जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच हेतु कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन प्रारंभ।विदित हो कि महानिदेशक गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं बिहार पटना के निर्देशानुसार

मोतिहारी जिले में गृहरक्षकों के नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच दिनांक 8 अप्रैल 2022 से 23 अप्रैल 2022 तक पुलिस केंद्र मोतिहारी में संचालित हो रही है।पारदर्शिता कायम रखने हुए सीसीटीवी कैमरा एवं डिजिटल क्लॉक का किया जा रहा है

प्रयोग।जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाए।शारीरिक सक्षमता परीक्षा में मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस का किया गया है समुचित व्यवस्था।लगातार प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन, मोतिहारी का किया जा रहा है

मॉनिटरिंग।इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समादेष्ठा अग्निशमन श्रम अधीक्षक सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।