सत्याग्रह शताब्दी पार्क जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

सत्याग्रह शताब्दी पार्क जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

संध्या  शर्मा 


मोतिहारी,पू०च०।
प्रातः काल में जिलाधिकारी  शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सत्याग्रह शताब्दी पार्क मनरेगा बाल उद्यान गांधी संग्रहालय अटल उद्यान एवं स्वामी विवेकानंद पार्क राजा बाजार का जायजा लेने पहुंचे।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सत्याग्रह शताब्दी पार्क को विकसित करते हुए सुरक्षा

व्यवस्था पार्क का रखरखाव बच्चों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था फूड   लाइटिंग बाउंड्री वॉल आदि की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के दौरान अटल  व्यायामशाला को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मनरेगा बाल उद्यान मोतिहारी निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि उद्यान की सुंदरता को एवं मोतिझील में वाटर पार्क को  विकसित किया जाए।उन्होंने कहा कि मोतिहारी शहरी क्षेत्र में शहरवासियों को टहलने एवं बच्चों को मनोरंजन हेतु  पार्क में समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए साथ ही सुरक्षा  एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में फूड पार्क को विकसित किया जाए।इस अवसर पर जिला वन पदाधिकारी अपर समाहर्ता भूमि उप समाहर्ता नगर आयुक्त नगर निगम उप निर्वाचन पदाधिकारी  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंचलाधिकारी संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे ।