बगहा: मध्यप्रदेश में पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर  नारायणी प्रेस क्लब ने विरोध प्रदर्शन व मार्च निकाला

बगहा: मध्यप्रदेश में पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर  नारायणी प्रेस क्लब ने विरोध प्रदर्शन व मार्च निकाला


सीधी जिला के पुलिस अधीक्षक को निलंबित करो,सीधी थाना के टीआई व एसएचओ को बर्खास्त करो


पत्रकारों की मान सम्मान एवं सुरक्षा की गारंटी दो,मध्य प्रदेश सरकार हमारी मांगे पूरी करो

दिवाकर कुमार

बगहा।बगहा अनुमंडल में नारायणी प्रेस क्लब की ओर से मध्यप्रदेश के सीधी जिला के थाने में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन व मार्च निकाला गया। वही विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता नारायणी प्रेस क्लब के संस्थापक महासचिव ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी के द्वारा किया गया।श्री द्विवेदी ने कहा कि एमपी के सीधी जिला के  सीधी जिला के पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने के साथ ही टीआई मनोज सोनी व एसएचओ अभिषेक सोनी को बर्खास्त करने की मांग की किए। किसी भी पत्रकार का मान सम्मान और  प्रतिष्ठा सर्वोपरि होता है। ऐसे में सीधी जिला के थाने में पत्रकारों को अर्धनग्न किया गया। इससे बड़ा जघन्य अपराध कुछ नहीं,दोषियों को सजा राज्य सरकार व केंद्र सरकार त्वरित दें। यही हमारी मांग है। वही  प्रेस क्लब के संरक्षक इजराइल अंसारी ने कहा कि सीधी जिला में हुए पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की ऐसी घटना हिला देने वाली है।इसमें दोषी पदाधिकारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किए। नारायणी के सदस्य नरेंद्र पांडे, शादमान शकील हैदर,अनिल कुमार सोनी ,दिवाकर कुमार, अभय पांडे, निर्भय कुमार, मोहम्मद इसराइल अंसारी, हरिलाल बैठा आदि के द्वारा बगहा अनुमंडल में हाथ में तख्तियां लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए गए। - जिसमें "मध्य प्रदेश सरकार हाय हाय, सीधी जिला के पुलिस अधीक्षक को निलंबित करो, सीधी थाना के टीआई व एसएचओ को बर्खास्त करो,पत्रकारों की मान सम्मान एवं सुरक्षा की गारंटी दो, मध्य प्रदेश सरकार हमारी मांगे पूरी करो,टीआई मनोज सोनी व एसएचओ अभिषेक सोनी को बर्खास्त करो साथ ही मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक केदार शुक्ला सदस्यता समाप्त करने की भी मांग की गई। इस घटना में अहम भूमिका पुलिस प्रशासन के साथ थी। वही नारायणी प्रेस क्लब के सचिव ठाकुर संजय द्ववेदी ने कहा कि गंडक पार भी नारायणी प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा 10 अप्रैल को इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।