ओमिक्रोन के खतरों से किशोर किशोरियों को बचाने के लिए वैक्सीन एंबेसडर बनीं पंचायत की महिला जन प्रतिनिधि

ओमिक्रोन के खतरों से किशोर किशोरियों को बचाने के लिए वैक्सीन एंबेसडर बनीं पंचायत की महिला जन प्रतिनिधि

रिपोर्टर शशांक मणि त्रिपाठी 


मोतिहारी,पू०च०।
कोरोना संक्रमण को रोकने और ग्रामीणों में जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज द्वरा चैम्पियन परियोजना के अंतर्गत महिला पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी एवम् छौड़ादानों प्रखंडों के 31 पंचायतों में सघन रूप से कोरोना प्रतिरोधी टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग कर युवाओं एवम् किशोर किशोरी के अंदर व्याप्त भ्रम और भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। ओमिक्रॉन्न के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार के द्वारा 3 जनवरी से शुरू किए गए 15-18 वर्ष के किशोर किशोरी कारोना रोधी टीकाकरण कार्यक्रम को सहयोग देते हुए चैम्पियन परियोजना से जुडी महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने ' युवाओं को टीका, कोराना के लहर को करेगा फीका ' की शुरुआत सरकार की घोषणा के बाद से ही कर दिया, जिसका अच्छा प्रभाव समाज में देखने को मिल रहा है। पंचायत प्रतिनिधिगण ना सिर्फ किशोर किशोरी एवं युवाओं को कोरोना टीकाकरण के फायदों को बताने का कार्य कर रहीं हैं।महिला पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा घर घर भ्रमण एवं जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से किशोर किशोरी के बीच कोरोना टीकाकरण के फायदों से संबंधित संदेशों को पहुँचाया जा रहा है । इसके साथ ही साथ महिला पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा वयस्कों के कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम, मास्क जागरूकता कार्यक्रम, हाथ धुलाई कार्यक्रम एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधित संदेश भी दिया जा रहा है ।