विश्वकर्मा सेना की बैठक आयोजित 

विश्वकर्मा सेना की बैठक आयोजित 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
स्थानीय पतौरा आश्रम रोड स्थित डॉ उमेश चंद्रा (राष्ट्रीय संयोजक, विश्वकर्मा सेना) के आवास पर विश्वकर्मा सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में इस बात पर असंतोष और छोभ व्यक्त किया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी से बाहर करने का आदेश पारित किया गया है।

जो कि बगैर साक्ष्य और अपूर्ण प्रमाण के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। इससे हताश और निराश लोहार समाज अपने आप को मुख्यधारा से वंचित महसूस कर रहा है। जिसका एक मुख्य कारण है इस समाज के लोगों का राजनीति में हिस्सेदारी ना होना, सत्ता में भागीदारी ना होना। समाज के लोगों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री नीतीश के हाथ को मजबूत करने का निर्णय लिया और प्रधानमंत्री से आग्रह और उम्मीद करता है कि इस समाज के साथ न्याय होगा।

जब स्वर्ण आरक्षण के लिए रातो रात कानून बनाया जा सकता है तो फिर हमारा समाज जो पिछले 30 वर्षों से संघर्ष कर रहा है उसके साथ यह अन्याय क्यों ? आज संगठन विस्तार का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें  प्रखंड अध्यक्ष के रुप में चिरैया से चंद्रिका ठाकुर ,ढाका से महेश ठाकुर, वन- कटवा से कुंदन कुमार शर्मा , पकड़ीदयाल से जयकिशुन ठाकुर, ढाका नगर से अजय कुमार शर्मा मनोनीत किया गया है।

बाकी नामों की घोषणा भी जल्द की जाएगी। आज इस अवसर पर  अध्यक्षता डॉ एम ठाकुर एवं सफल संचालन छोटे लाल शर्मा द्वारा किया गयाः। इस अवसर पर चंदेश्वर ठाकुर, शत्रुघ्न ठाकुर ,राम सकल ठाकुर, अनिरुद्ध ठाकुर ,सुरेश ठाकुर दिनेश ठाकुर ,राम नगीना ठाकुर,  कृष्णा शर्मा, रामविनय शर्मा , अजय ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।