कोविड टीकाकरण को लेकर 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों में देखी जा रही है जागरूकता
प्रमोद कुमार
- कोविड के खतरों से बचने के लिए टीकाकरण के साथ सतर्कता जरूरी
- पूर्वी चम्पारण के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है टीका
मोतिहारी, 22 मार्च। जिले में कई दिनों से कोविड के मामले देखने को नहीं आ रहे हैं। इसमे जिलेवासियों की समझ व उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाई देती है। यह कहना है सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार का। उन्होंने बताया कि अभी भी देश से कोविड पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन जिले में कोविड की तीसरी लहर फीकी पड़ चुकी है।
इसका मुख्य वजह लोगों का टीकाकरण कराया जाना व मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। सिविल सर्जन डॉ कुमार ने बताया कि जिले में अब 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण शुरू है। जिसमें अब उनकी अच्छी भागीदारी देखने को मिल रही है।
उन्होंने बताया कि माता पिता, स्कूलों के शिक्षक, जनप्रतिनिधि, समाज में बच्चों को टीका लेने के लिए प्रेरित करे। उन्हें जागरूक करें, ताकि जिले में शत प्रतिशत 12 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैसे लाभार्थी जिन्होंने पूर्व में दोनों डोज़ ले रखी है, वैसे लोग अब बूस्टर डोज़ ले ताकि कोरोना के किसी भी खतरों से बचे रहेंगे। पूर्वी चम्पारण के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीका उपलब्ध है। वहीँ कोविड टीकाकरण के साथ सतर्कता भी जरूरी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदापुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण प्लान अनुसार करने के साथ ग्रामीण इलाकों को जागरूक करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गये। ताकि प्रखण्ड क्षेत्र के लोग टीकाकरण द्वारा खुद के साथ परिवार, समाज को भी सुरक्षित रख सकें।
रिकवरी दर 98.19 व पॉज़िटिविटी दर 0.89 है:
जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिला में रिकवरी दर 98.19 और पाजिटिविटी दर 0.89 है। उन्होंने कहा कि कई दिनों से जिले में कोविड के मामले नहीं देखे जा रहे हैं, परन्तु लोगों को सावधान रहना चाहिए। उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहना चाहिए।
जागरूकता के साथ हो रहा है टीकाकरण:
मोतिहारी सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि मोतिहारी के सदर प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता के साथ 12 से 14 वर्ष के बच्चे, बच्चियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन मेडिकल टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर भी किया जा रहा है।
इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, डॉ रेयजुल्लाह ,डॉ मोनिका गुप्ता ,डॉ प्रियदर्शनी ,डॉ मरियम खातून, हरेंद्र बैठा सहित कई लोग मौजूद थे।