पत्रकार सह रक्तदाता संरक्षण समिति ने जारी किया अपने उम्मीदवारों का लिस्ट
पत्रकार सह रक्तदाता संरक्षण समिति ने जारी किया अपने उम्मीदवारों का लिस्ट
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
गुरुवार को रेडक्रास सोसायटी मोतिहारी चुनाव को लेकर पत्रकार सह रक्तदाता संरक्षण समिति ने अपने उम्मिदवारों का लिस्ट जारी कर दिया। इसकी जानकारी पत्रकार सह रक्तदाता संरक्षण समिति के संयोजक सह कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष नासीर खान ने देते हुए बताया कि उनके समिति के प्रत्याशियों
में वरीय पत्रकार सह समाजसेवी राजन दत्त द्विवेदी, वरीय पत्रकार आनंद कुमार, वरीय पत्रकार सह समाजसेवी अजहर हुसैन अंसारी, पूर्व वायू सैनिक, समाजसेवी अधिवक्ता विनोद कुमार दूबे, सांस्कृतिक क्षेत्र से समाजसेवी अभय कुमार वर्मा उर्फ अभय अनंत, राष्ट्रपति से बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित समाजसेवी जागा राम एवं पत्रकार सह समाजसेवी अधिवक्ता आलोक चंद्र शामिल हैं।
श्री खान ने बताया कि हमारेपत्रकार सह रक्तदाता संरक्षण समिति का मुख्य एजेंडा नीचे प्रस्तुत है। यह है एजेंडा: संकुचित हुई रेडक्रॉस सोसायटी की भूमिका और मानवीय स्वरूप को व्यापकता दिया जाएगा।यक्ष प्रश्न बनी ब्लड सेपरेटर मशीन की स्थापना की जाएगी। जनहित मैं ओपीडी की सेवाएं शुरू की जाएगी।रक्त कोष में वृद्धि की जाएगी।प्रत्येक अनुमंडल में रेड क्रॉस के शाखा की स्थापना की जाएगी।मधुमेह के रोगियों के लिए डायलिसिस सिस्टम शुरू किया जाएगा।
ब्लड बैंक के तरह अंग बैंक की स्थापना की जाएगी।मोबाइल ब्लड कलेक्शन वैन की सुविधा उपलब्ध होगी। ब्लड के ग्रुपवाइज यूनिट की उपलब्धता एवं रेडक्रॉस सोसायटी के प्रतिदिन की गतिविधियां अपडेट मोड में आनलाइन की जाएगी।रेडक्रास सोसायटी का वार्षिक आम बजट आमसभा से नियमानुसार पारित कराया जाएगा।
रक्तदाताओं के लिए रक्तदान के तुरंत बाद यूनिवर्सल नंबर युक्त कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी मान्यता देश के सभी रेडक्रास ब्लड बैंकों द्वारा प्रदान करायी जाएगी। ताकि मोतिहारी में रक्तदान करने वालों को देश के किसी भी हिस्से में रक्त प्राप्त हो सके।