रोम और न्यूयार्क में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए क्रमशः शोधार्थी संदीप और सर्वेश्वर का शोधपत्र चयनित

रोम और न्यूयार्क में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए क्रमशः शोधार्थी संदीप और सर्वेश्वर का शोधपत्र चयनित

- एमजीसीयूबी के राजनीतिक विज्ञान विभाग के पीएचडी शोधार्थी है दोनों शोध छात्र

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
राजनीति विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो शोध छात्रों संदीप कुमार गुप्ता और सर्वेश्वर पांडे, जो राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर राजीव कुमार के अंतर्गत पी.एच.डी. कर रहे हैं, के रिसर्च पेपर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में स्वीकृति किया गया है।

संदीप कुमार गुप्ता का पेपर रोम (इटली) में हो रहे सस्टेनेबल ब्लू इकोनामी कॉन्फ्रेंस में  स्वीकृत किया गया है। जबकि सर्वेश्वर पांडे का रिसर्च पेपर न्यूयॉर्क अमेरिका में हो रहे  12th इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फूड स्टडीज में स्वीकृत किया गया है।

इस लेख के माध्यम से संदीप गुप्ता भारत में सतत नीली अर्थव्यवस्था के लिए बिहार में मत्स्य पालन और जलीय कृषि बाजार की संभावनाओं को बताएंगे, जबकि सर्वेश्वर पांडे कोविड-19 के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में भारत सरकार की नीति की जांच पड़ताल करेंगे।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने दोनों शोधार्थियों और शोध निर्देशक प्रो. राजीव कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

उन्होंने कहा कि इस सफलता से पता चलता है कि विश्वविद्यालय में शोध और नवाचार के प्रति शोधार्थी एवं शिक्षक सतत प्रयत्नशील है। इससे विश्वविद्यालय के शोध को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेंगी और अन्य शोध छात्रों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं ओएसडी(प्रशासन) प्रो. राजीव कुमार और डॉ. सरिता तिवारी, डॉ. नरेंद्र आर्या, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता एवं प्रेरणा आदि शिक्षकों ने दोनों सफल शोधछात्रों को बधाई दी है।