शातिर अपराधी को गोलियों से किया छलनी
शातिर अपराधी को गोलियों से किया छल्ली
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र स्थित रुपहारा गांव बुधवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जहां आठ से दस की संख्या में आए अपराधियों ने गांव के रहने वाले शातिर अपराधी सोनू सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक सोनू सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है और उसने जिले के कई चर्चित हत्याकांडों को अंजाम दिया था। आपसी गैंगवार में सोनू सिंह की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी के कई लोगों की हुई हत्या में सोनू का नाम सामने आया था। हाल हीं में चकिया थाना क्षेत्र में चर्चित ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद साहू हत्याकांड में शूटर के रुप में भी इसके शामिल होने के प्रमाण पुलिस को मिली थे।
घटना की सूचना पर सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार और शिकारगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके बाद परिजन एंव ग्रामीणों से जानकारी ली। इस बीच घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।गोलियों की तड़तड़ाहट से डर गए लोग। बताया जाता है कि सोनू सिंह अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था।
उसी दौरान चार बाइक पर सवार आठ नकाबपोश अपराधी आए और बिना कुछ पूछे गोलियां चलाने लगे। लगातार चल रही गोलियों से सोनू संभल नहीं पाया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, गोलियों की तड़तड़ाहट से सुबह-सुबह गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। सोनू के शरीर में लगभग एक दर्जन गोली लगने की बात बतायी जा रही है। घटनास्थल पर गोली के खोखे बिखरे पड़े थे।
पुलिस ने मौके से छह खोखा बरामद किया।सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक सोनू सिंह अपराधिक प्रवृति का था और उसके उपर कई मामले दर्ज थे। पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान में जुटी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पांच से छह अपराधियों के इस घटना में शामिल होने की बाते सामने आई है। घटनास्थल से गोलियों के खोखा भी मिले हैं।